नयी दिल्ली: गुजरात में एक मृत गाय की खाल उतारने को लेकर दलित युवकों की पिटाई के मुद्दे पर केंद्र ने आज कहा कि राज्य सरकार ने दोषियों के खिलाफ तेजी से और प्रभावी कार्रवाई की है और अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पीडितों के लिए मुआवजे की घोषणा की गयी है और मामले की जांच के लिये राज्य सरकार विशेष अदालत गठित करने पर भी विचार कर रही है.
Advertisement
गुजरात सरकार ने तेजी से कार्रवाई की, कांग्रेस के तहत भी हुए हैं अत्याचार : राजनाथ
नयी दिल्ली: गुजरात में एक मृत गाय की खाल उतारने को लेकर दलित युवकों की पिटाई के मुद्दे पर केंद्र ने आज कहा कि राज्य सरकार ने दोषियों के खिलाफ तेजी से और प्रभावी कार्रवाई की है और अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पीडितों के लिए मुआवजे की घोषणा की […]
घटना की तीखी निंदा करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घटना के बारे में जानने के बाद बहुत दुखी और आहत हुए हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने कांग्रेस शासन के तहत हुए अत्याचार की घटनाओं के आंकडों का जिक्र करते हुए विपक्षी पार्टी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सरकार संसद के दोनों सदनों में चर्चा करने के लिए तैयार है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस दलितों पर अत्याचार के मुद्दे का हल करने के प्रति गंभीर नहीं है. उन्होंने यह दावा करने के लिए आंकडांे का जिक्र किया कि साल 2001 में नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में कमी आई। साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार की तीव्र और प्रभावी कार्रवाई के लिए सराहना की.
बसपा और कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद वह बोल रहे थे. बसपा और कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के साथ लोकसभा में वाकआउट किया. सिंह ने कहा, ‘‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसकी निंदा करने के लिए कोई शब्द नहीं है लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब ऐसे अत्याचार हुए हैं.”
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मामले के लिए एक विशेष अदालत गठित किए जाने की योजना बना रही है. ‘‘मैं राज्य सरकार की तीव्र और प्रभावी कार्रवाई के लिए उसे धन्यवाद देता हूं.” सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि राज्य प्रशासन ने इस घटना के सिलसिले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement