श्रीनगर : कश्मीर में आज कहीं से भी किसी बड़ी झड़प की खबर नहीं है जहां हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसा होने के बीच लगातार छह दिनों से सामान्य जनजीवन प्रभावित है. इस बीच एक और घायल युवक की यहां के अस्पताल में मौत हो गयी जिससे हिंसा के इस चरण में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी. मृतकों में एक पुलिसकर्मी शामिल है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक कहीं से भी किसी बडी झडप की खबर नहीं है हालांकि विभिन्न क्षेत्रों से मामूली पथराव की घटनाओं की रिपोर्ट है.’ उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुयी है.
लेटेस्ट वीडियो
कश्मीर में लौट रही है शांति
श्रीनगर : कश्मीर में आज कहीं से भी किसी बड़ी झड़प की खबर नहीं है जहां हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसा होने के बीच लगातार छह दिनों से सामान्य जनजीवन प्रभावित है. इस बीच एक और घायल युवक की यहां के अस्पताल में मौत हो गयी जिससे हिंसा के […]
पुलिस हिंसक प्रदर्शनों से निपटने के लिए नए तरीके खोज रही है और वह निगरानी के लिए हाईटेक कैमरों से लैस ड्रोनों के इस्तेमाल की योजना बना रही है. इस संबंध में रिमोट से संचालित एक मानवरहित विमान को थोड़ी देर के लिए खाली पड़े लाल चौक के उपर उड़ाया गया. लाल चौक राजधानी श्रीनगर का मुख्य स्थान है.
अधिकारियों ने बताया कि 18 साल के लड़के इरफान अहमद डार का एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा था और आज सुबह उसकी मौत हो गयी. सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले में तुली नूरपुरा गांव में उसके घर के बाहर नौ जुलाई को कथित रुप से उसकी पिटायी की थी. दक्षिणी कश्मीर के चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा में 34 मौतें हुयी हैं जबकि श्रीनगर और कुपवाडा जिलों में एक एक मौतें हुयी हैं.
अलगाववादी समूहों द्वारा आहूत हडताल से घाटी में जनजीवन प्रभावित हुआ। अलगाववादी समूहों ने घाटी में हाल में हुई हिंसा के बाद हडताल की अवधि कल शुक्रवार तक के लिए बढा दी है. अधिकारियों ने कहा कि दुकान, निजी कार्यालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप बंद रहे वहीं सरकारी कार्यालयों एवं बैंकों में लोगों की उपस्थिति कम रही. उन्होंने कहा कि लगातार छठे दिन सार्वजनिक वाहन सडकों से दूर रहे जबकि उन इलाकों में निजी गाडियां और ऑटो रिक्शा चलते दिखाई दिए, जहां प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं.
गर्मी की छुट्टियों के कारण घाटी में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, जबकि कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय, कश्मीर विश्वविद्यालय, इस्लामिक यूनिवर्सिटी आफ साइंसेज एंड टेक्नोलाजी और जम्मू एंड कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मौजूदा स्थिति के मद्देनजर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. हडताल एवं प्रतिबंधों के कारण घाटी में विवाह समारोह बडे पैमाने पर रद्द करने पडे हैं. कई लोग केवल अपने निकट संबंधियों एवं मित्रों की मौजूदगी में और पारंपरिक दावत के बिना सादगी से विवाह समारोह आयोजित कर रहे हैं. घाटी के समाचार पत्र विवाह समारोह रद्द किए जाने की घोषणा करने वाले वर्गीकृत विज्ञापनों से भरे हुए हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
