श्रीनगर : बीजबेहारा में सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के एक अमरनाथ यात्री और एक स्थानीय बस ड्राइवर की मौत बुधवार को हो गई जबकि इस हादसे में 28 श्रद्धालु घायल भी हुए हैं. श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर यह हादसा कल हुआ जिसके बाद यहां के लोगों की हिम्मत की दाद सभी दे रहे हैं. दरअसल बस हादसे में घायल लोगों की मदद स्थानीय मुस्लिम लोगों ने की जो हादसे की आवाज सुनकर कर्फ्यू की परवाह किए बिना दौड़ पड़े. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कर्फ्यू तोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और इसके लिए उन्होंने अपनी जान तक खतरे में डाल दी.
आपको बता दें कि कश्मीर में हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने एवं उसके बाद हुई घातक हिंसा के मद्देनजर कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधों और अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित हडताल के कारण आज लगातार छठे दिन जनजीवन अस्त व्यस्त है. श्रीनगर के कुछ हिस्सों, उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों और दक्षिणी कश्मीर के चार जिलों में लोगों के आवागमन पर शनिवार सुबह लगाए गए प्रतिबंध आज भी लागू रहे. अधिकारियों ने कहा कि घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लगाए गए हैं.
इस बीच, अलगाववादी समूहों द्वारा आहूत हडताल से घाटी में जनजीवन भी प्रभावित हुआ. अलगाववादी समूहों ने घाटी में हाल में हुई हिंसा के बाद हडताल की अवधि शुक्रवार तक के लिए कल बढा दी. अधिकारियों ने कहा कि दुकान, निजी कार्यालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप बंद रहे और सरकारी कार्यालयों एवं बैंकों में बहुत कम लोगों की उपस्थिति देखी गई. उन्होंने कहा कि लगातार छठे दिन सार्वजनिक वाहन सडकों से नदारद रहे जबकि उन इलाकों में निजी कारें और ऑटो रिक्शा चलते दिखाई दिए, जहां प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं.