नयी दिल्ली :निरंकारी बाबा हरदेव सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर आज किया गया. सीएनजी शवदाह गृह में हर ओर ‘तू ही निरंकार’ के उद्घोष गूंज रहा था जिस दौरान उनका पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन हुआ. घाट पर मौजूद सैकड़ों लोगों की आखें अपने बाबा हरदेव को अंतिम विदाई देते हुए नम हो गयी. हर वर्ग के लोग उनको अंतिम विदाई के लिए घाट पर पहुंचे थे. इससे पहले ग्राउंड नंबर 8, बुराड़ी रोड से निकाली गई उनकी अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल देश-विदेश से पहुंचे.
आज सुबह उनकी अंतिम यात्रा में सड़क पर जन सैलाब उमड़ पड़ा था. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और विजेंद्र गुप्ता भी उनके अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद थे. गौरतलब है कि हरदेव सिंह की सड़क हादसे में मौत के बाद अब उनकी पत्नी सविंदर कौर को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर चुना गया है. मंगलवार देर रात इस बात का फैसला हुआ.
आपको बता दें कि बाबा हरदेव सिंह की शुक्रवार को कनाडा में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिसके बाद उनके अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
उनके अंतिम दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों भक्त दिल्ली पहुंचे थे जिस कारण अंतिम संस्कार को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक अडवायजरी जारी की थी. उधर, आरएसएस ने मंगलवार को निरंकारी संत बाबा हरदेव सिंह को श्रद्धांजलि दी. आरएसएस ने कहा कि समाज, मानवजाति और आध्यात्मिक विश्व के प्रति उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सुरेश भैयाजी जोशी ने संयुक्त शोक संदेश में कहा कि उनकी मौत आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. विश्व हिन्दू परिषद ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.