11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद जोशी को कोर्ट ने 20 मई तक CBI कस्टडी में भेजा

नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी आंनद जोशी को पटियाला हाउस कोर्ट नेआज पांच दिन की सीबीआइ हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. केंद्रीय जांच एजेंसीने आनंद जोशी को अाज कोर्ट में पेश किया और पांच दिन की कस्टडी मांगी थी. इससे पहले सीबीआइ की टीम ने रविवार को आनंद जोशी को […]

नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी आंनद जोशी को पटियाला हाउस कोर्ट नेआज पांच दिन की सीबीआइ हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. केंद्रीय जांच एजेंसीने आनंद जोशी को अाज कोर्ट में पेश किया और पांच दिन की कस्टडी मांगी थी. इससे पहले सीबीआइ की टीम ने रविवार को आनंद जोशी को गिरफ्तार किया था और रविवार देर रात तक उनसे पूछताछ भी की.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सीबीआइ आनंद जोशी की पत्नी मीनाक्षी से भी इस मामले में पूछताछ कर सकती है. वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने इस मामले में कुछ सीक्रेट दस्तावेज भी हासिल किया है जो आनंद जोशी के कार्यालय से जुड़े काम से संबंधित नहीं है.जांचएजेंसी इन दस्तावेजों की जांच कर रही है.

मालूम हो कि गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरीअधिकारी आनंद जोशी पर मंत्रालय से फाइलें गायब करने का आरोप है. उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कई एनजीओ को फायदा पहुंचाया है. सीबीआइ ने रविवार को आनंद जोशी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, हालांकि बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ दिन पहले आनंद जोशी रहस्यमय तरीके से लापता हो गये थे. उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पत्र छोड़ा और लापता हो गये. सीबीआई उनकी तलाश कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें