नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी आंनद जोशी को पटियाला हाउस कोर्ट नेआज पांच दिन की सीबीआइ हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. केंद्रीय जांच एजेंसीने आनंद जोशी को अाज कोर्ट में पेश किया और पांच दिन की कस्टडी मांगी थी. इससे पहले सीबीआइ की टीम ने रविवार को आनंद जोशी को गिरफ्तार किया था और रविवार देर रात तक उनसे पूछताछ भी की.
CBI recovers secret documents from MHA Under Secy Anand Joshi which are not related to his official work,docs being examined by CBI: Sources
— ANI (@ANI) May 16, 2016
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सीबीआइ आनंद जोशी की पत्नी मीनाक्षी से भी इस मामले में पूछताछ कर सकती है. वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने इस मामले में कुछ सीक्रेट दस्तावेज भी हासिल किया है जो आनंद जोशी के कार्यालय से जुड़े काम से संबंधित नहीं है.जांचएजेंसी इन दस्तावेजों की जांच कर रही है.
CBI likely to question Anand Joshi's wife Minakshi soon regarding the ongoing corruption case: Sources
— ANI (@ANI) May 16, 2016
मालूम हो कि गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरीअधिकारी आनंद जोशी पर मंत्रालय से फाइलें गायब करने का आरोप है. उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कई एनजीओ को फायदा पहुंचाया है. सीबीआइ ने रविवार को आनंद जोशी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, हालांकि बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ दिन पहले आनंद जोशी रहस्यमय तरीके से लापता हो गये थे. उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पत्र छोड़ा और लापता हो गये. सीबीआई उनकी तलाश कर रही थी.