32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

म्यांमार में भूकंप, दिल्ली-NCR समेत पूर्वी और उत्तर भारत हिला, पढें कितना हुआ नुकसान

यंगून/ नयी दिल्ली : बुधवार शाम को उत्तर भारत में फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसने लोगों की धड़कन बढा दी. देहरादून, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, पटना, रांची सहित देश के कई हिस्से भूकंप के तेज झटकों में हिल गए. म्यामार में भूकंप था. भूकंप के झटके बुधवार शाम 7.28 बजे के करीब महसूस […]

यंगून/ नयी दिल्ली : बुधवार शाम को उत्तर भारत में फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसने लोगों की धड़कन बढा दी. देहरादून, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, पटना, रांची सहित देश के कई हिस्से भूकंप के तेज झटकों में हिल गए. म्यामार में भूकंप था. भूकंप के झटके बुधवार शाम 7.28 बजे के करीब महसूस किए गए. इस भूकंप के झटके से मणिपुर की राजधानी इंफाल में भूकंप से 15 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके प्रभाव से पूर्वोत्तर राज्यों में मोबाइल नेटवर्क प्रभावित होने की खबर है.

नहीं हुआ बड़ा नुकसान

म्यांमार में बीती रात तेज भूकंप आया और पूर्वी भारत एवं बांग्लादेश में भी झटका महसूस किया गया, जिसके कारण डर से लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए. बहरहाल, अभी तक किसी बडे नुकसान की सूचना नहीं मिली है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, म्यांमार की राजधानी नायपीदो से 396 किलोमीटर उत्तर में 135 किलोमीटर की गहराई में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के बाद म्यांमार के मुख्य शहर यंगून में दहशत से लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए.

आपबीती

भूकंप के वक्त यंगून के एक अस्पताल में मौजूद एसोसिएट प्रेस के एक पत्रकार ने बताया कि छह मंजिला इमारत दो बार कम से कम एक मिनट के लिए हिलती रही. अस्पताल में मौजूद मरीज, अस्पताल के कर्मचारी और मरीजों से मिलने आए कई लोग इमारत से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बडे शहर मंडालय के उत्तर पश्चिम में करीब 220 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंगल और पहाडी क्षेत्र था. यह क्षेत्र भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है, बहरहाल यहां बहुत कम आबादी है और अधिकतर घर कम उंचाई वाले हैं. चूंकि यह इलाका सुदूर क्षेत्र में स्थित है और भूकंप बीती रात में आया. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भी भूकंप केंद्र से 484 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप का झटका महसूस किया गया.

प्रधानमंत्री ने असम, मणिपुर, नगालैंड के मुख्यमंत्रियों से की बात

पूर्वोत्तर के राज्यों में भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम, मणिपुर और नगालैंड के मुख्यमंत्रियों से बात की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों से क्षेत्र में आए भूकंप के संबंध में बात की.’ पीएमओ ने अगले ट्वीट में बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगालैंड के मुख्यमंत्री से क्षेत्र में आए भूकंप के संबंध में बात की.’

भूकंप के प्रभाव में झारखंड में भी कंपन

भारत-म्यांमार सीमा पर आये रिक्टर पैमाने पर 6 8 तीव्रता के भूंकप का प्रभाव झारखंड के भी कुछ इलाकों में देखने को मिला जब राजधानी रांची, देवघर, गोड्डा एवं साहिबगंज में भी धरती शाम लगभग साढे सात बजे कुछ क्षणों के लिए कांप उठी. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि राज्य के कुछ हिस्सों में भूंकप के हल्के झटके आने की खबर है लेकिन कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि शाम लगभग साढे सात बजे रांची, देवघर, गोड्डा, जमशेदपुर, साहिबगंज, गिरिडीह और धनबाद में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये लेकिन कहीं भी जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें