14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाह! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर होटल में नहीं विमान में करते हैं विश्राम

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकोआपने यह कहते सुना होगाकिमेरीअतिव्यस्त यात्राओं का शिड्यूल बनानेवालेपरेशान रहते हैं. प्रधानमंत्री की इसपंक्ति का आशययह है किवेअफसरों को कम समय में अधिकसे अधिक काम कर सकनेवाले यात्रा शिड्यूल तैयार करने का निर्देश देते हैं.अंगरेजीअखबार इकोनॉमिक टाइम्समेंछपी एक खबरकेमुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनीव्यस्तविदेश यात्राओं में आराम के लिए होटल में […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकोआपने यह कहते सुना होगाकिमेरीअतिव्यस्त यात्राओं का शिड्यूल बनानेवालेपरेशान रहते हैं. प्रधानमंत्री की इसपंक्ति का आशययह है किवेअफसरों को कम समय में अधिकसे अधिक काम कर सकनेवाले यात्रा शिड्यूल तैयार करने का निर्देश देते हैं.अंगरेजीअखबार इकोनॉमिक टाइम्समेंछपी एक खबरकेमुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनीव्यस्तविदेश यात्राओं में आराम के लिए होटल में ठहरने के बजाय विमान में ही नींद पूरी करते हैं. इसलिए वे अपनी विदेश यात्राओं का समय रात को चुनते हैं,जिस दौरान कोई कार्यक्रम याकामनहीं होता. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुबाबिक प्रधानमंत्री के विमान एयर इंडिया वन से उनका बैग ज्यादातार रातों में उतारने की जरूरत ही नहीं पड़ती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पल-पल के उपयोग करने के अपने कौशल के ही कारण 30 मार्च से दो अप्रैल के दौरान मात्र 97 घंटों में तीन देशों बेल्जियम, अमेरिका और साउदी अरब की यात्रा की और अहम सम्मेलनों में भाग लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर अपने पल-पल का उपयोग नहीं करते तो यह यह यात्रा छह से सात दिनों की हो सकती थी. चार दिनों की इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने सिर्फ दो रातें होटल में गुजारीं. एक वाशिंगटन में और दूसरी रियाद में. एक वरिष्ठ अफसर के हवाले से अखबार ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर विमान में नहीं सोते तो यह यात्रा छह दिनों से कम की नहीं होती.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उलट पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की विदेश यात्राएं अधिक लंबी होती थी और वह ज्यादातर मामलों में एक ही देश व शहर तक सीमित रहती थीं. डॉ सिंह रात में यात्राएं कम ही करते थे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफसरों को निर्देश दिया है कि यदि रात में काम नहीं हो तो होटलों में रुकना व्यर्थ है. ऐसे में पीएम मोदी इस समय का उपयोग यात्रा के लिए करते हैं.

एक अधिकारी के नाम का उल्लेख किये बिना अखबार ने उनके हवाले से लिखा है कि पीएम मोदी के पास कभी न खत्म होने वाली ऊर्जा है और वे उसका अधिकतम प्रयोग करने में यकीन रखते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अबतक के कार्यकाल में 95 दिन विदेश यात्रा पर रहे हैं. डॉ मनमोहन सिंह इतने ही दिनों के कार्यकाल में 72 दिन यात्रा पर रहे थे. पीएम मोदी ने अबतक 40 देशों की यात्रा अपने 20 विदेश दौरों पर की हैं. डॉ सिंह ने इतने ही दिनों में 15 दौरों में 18 देशों की विदेश यात्रा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें