शिमला : भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पद से हटाने और उनके खिलाफ कथित आरोपों की जांच की मांग करते हुए आज 10 दिनों का विरोध प्रदर्शन शुरु किया.पार्टी ने वीरभद्र के खिलाफ 28 पन्नों का आरोपपत्र पिछले 25 दिसंबर को राज्यपाल को अपनी ओर से पेश की. भाजपा के प्रदेश प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने क्रमश: शिमला और हमीरपुर में रैलियों को संबोधित किया.
हमीरपुर में रैली को संबोधित करते हुए धूमल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राज्य में भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़ दिये लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ इन आरोपों पर ध्यान देने के लिए कोई समय नहीं है.
वीरभद्र सिंह से स्वयं इस्तीफा देने की मांग करते हुए धूमल ने कहा कि लोग उन्हें बाहर देखना चाहते हैं. अगर सिंह पद पर बने रहने पर अड़े रहते हैं तब भाजपा उन्हें हटाने के लिए राज्यपाल से सम्पर्क करेगी.