नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फॉलो करना शुरु कर दिया है. इस पर केजरीवाल ने उनका शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जताई कि केंद्र और उनकी सरकार के बीच बेहतर सहयोग स्थापित हो सकेगा.
आज पहले केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री को होली की शुभकामनाएं दी थीं जिसके बाद मोदी ने केजरीवाल को फॉलो करना शुरु कर दिया.
इस पर केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे फॉलो करने के लिए नरेंद्र मोदी जी आपका धन्यवाद. होली की शुभकामनाएं. आज गिले शिकवे भूलने का दिन है. उम्मीद करता हूं कि केंद्र और दिल्ली के बीच भविष्य में बेहतर समन्वय होगा. ‘