10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मेक इन इंडिया” : सेट पर भीषण आग, बचे आमिर और अमिताभ

मुंबई : मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर निवेश के मकसद से हो रहे हाई प्रोफाइल ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत बीती रात हुए एक सांस्कृतिक आयोजन के दौरान मंच पर भीषण आग लग गई, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि इस आग में मंच जलकर खाक हो गया. हादसा उस […]

मुंबई : मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर निवेश के मकसद से हो रहे हाई प्रोफाइल ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत बीती रात हुए एक सांस्कृतिक आयोजन के दौरान मंच पर भीषण आग लग गई, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि इस आग में मंच जलकर खाक हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब ‘महाराष्ट्र रजनी’ प्रोग्राम पेश किया जा रहा था. मीडिया में चल रही खबर के अनुसारएक घंटे बाद इसी स्टेज पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का शो होने वाला था. इस हादसे के बाद आमिर ने कहा कि उनके सामने ही सबकुछ जल गया. आमिर ने कहा कि मैं अपनी मेकअप वैन में था और इंतजार कर रहा था. एक घंटे बाद मेरा परफॉर्मेंस होने वाला था. उसी दौरान मेरे स्टॉफ ने बताया कि मंच पर आग लग गयी है. इस खबर के बाद मैं बाहर निकला और स्टेज का नजारा देखकर चौक गया. मैंने देखा तो स्टेज पूरी तरह से आग की लपटों में था. आग बड़ी तेजी से फैल रहा था. उन्होंने कहा कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा यह अच्छी बात है लेकिन हादसा दुखद है.

आपको बता दें कि 5 मिनट पहले ही स्टेज से महानायक अमिताभ बच्चन उतरे थे. कार्यक्रम में कई नामी गिरामी हस्तियां और नेता मौजूद थे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संवाददाताओं को बताया कि शाम करीब आठ बजकर 22 मिनट पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया, ‘‘हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अमिताभ बच्चन और आमिर खान सहित तमाम अति विशिष्ट व्यक्तियों :वीवीआईपी: को वहां से सकुशल निकाल कर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया. बहरहाल, आग लगने से कुछ ही मिनट पहले अमिताभ बच्चन ने मंच छोडा था. घटनास्थल पर चल रहे बचाव अभियान की निजी तौर पर निगरानी कर रहे फडणवीस ने कहा कि ‘‘महाराष्ट्र रजनी’ नामक इस कार्यक्रम में आए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए आपदा प्रबंधन योजना तैयार की गई. तुरंत 14 दमकल वाहनों और 10 पानी के टैंकर के जरिए आग पर काबू पा लिया गया और हजारों लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.

एक घंटा तक मनोरंजन कार्यक्रम चलने के बाद लगी आग के वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है. बहरहाल, भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता अतुल शाह ने बताया कि आग स्पष्ट तौर पर मंच के नीचे से शुरु हुई थी। अतुल शाह मंच के बिल्कुल आगे की पंक्ति में बैठे थे. शिवसेना विधायक विजय शिवतरे ने बताया कि लकडी के बने मंच के नीचे चिंगारी निकलती दिखी थी। शिवतरे ने बताया कि कि मंच के पीछे करीब 500 कलाकार थे और आयोजन स्थल पर कुल 50,000 लोग थे जिनमें से अधिकतर वीआईपी थे. उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय के एक फैसले पर रोक लगाते हुए ‘मेक इन इंडिया वीक’ के आगाज के लिए महाराष्ट्र सरकार को गिरगांव चौपाटी पर आयोजन करने की मंजूरी दे दी थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे.

फडणवीस ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए व्यापक जांच के आदेश दे दिए गए हैं और ‘मेक इन इंडिया’ के अन्य समारोह प्रभावित नहीं होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘त्वरित कार्रवाई के लिए मैं निश्चित तौर पर अधिकारियों की प्रशंसा करना चाहूंगा जिन्होंने कई जिंदगियां बचाई.’ आमिर खान ने बताया, ‘‘आग बहुत भीषण थी और तेज हवाओं के कारण यह तेजी से बढ रही थी। मैं भाग्यशाली रहा कि मैं ठीक हूं. लोगों को बाहर निकालने में पुलिस और दमकल विभाग ने बेहतरीन काम किया है. शुक्र है कि कोई घायल नहीं हुआ।’ समारोह के प्रबंधक सब्बास जोसेफ ने बताया, ‘‘सभी सुरक्षित हैं और आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.’ शिवसेना के युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मुंबई पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘‘चौपाटी में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के दौरान दुर्भाग्य से आग लग गई.

अब तक सभी सुरक्षित हैं. लोगों को निकालने में मुंबई पुलिस और दमकल विभाग ने बढिया प्रयास किया.’ राकांपा नेता सचिन अहीर ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटिया योजना और संगठन :आयोजन के: के कारण यह हादसा हुआ. इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें