नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री के अरविंद केजरीवाल ने सम-विषम योजना को समर्थन के लिए दिल्लवासियों का धन्यवाद करते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही इस योजना के बेहतर स्वरुप की घोषणा होगी और उसे लागू किया जाएगा जिसमें जरुरी ‘सावधानियां और बदलाव’ शामिल होंगे.
सम-विषम योजना की ‘बड़ी सफलता’ को लेकर आयोजित धन्यवाद सभा में केजरीवाल ने कहा कि इस प्रयोग में दिल्लीवासियों की करीब 100 फीसदी भागीदारी देखने को मिली. परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि योजना के दूसरे चरण में ‘सभी को शामिल किया जाएगा’ और सरकार ने दिशा में पहले ही काम आरंभ कर दिया है.
बहरहाल, राय ने इस बारे में ब्यौरा नहीं दिया. दिल्ली सरकार कल सम-विषम योजना के प्रभाव और इसके भविष्य को लेकर समीक्षा बैठक करने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्लावासियों को बधाई दी. उन्होंने इस योजना के दौरान कारपूल करने को लेकर देश के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर की मुख्य रुप से प्रशंसा की. केजरीवाल ने कहा कि न्यायमूर्ति ठाकुर के कारपूल के फैसले ने ‘लाखों-करोड़ों लोगों को प्रेरित किया. ‘
उन्होंने कहा, ‘‘कल अलग अलग विभागों की बैठक इस बात को समझने के लिए हो रही है कि एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच लागू इस योजना को लेकर क्या दुस्वारियां आयीं. आने वाले दिनों में इस योजना के बेहतर स्वरुप का ऐलान किया जाएगा जिसमें सावधानियां और बदलाव शामिल होंगे. इसे जल्द लागू भी किया जाएगा.”