9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं बादलों के ”ताऊजी” प्रधानमंत्री मोदी से नहीं डरा तो अब क्‍या डरूंगा : केजरीवाल

मुक्तसर : पंजाब में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के अभियान की शुरआत करते हुए दल के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज अकाली दल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए दोनों के बीच आपस में सांठगांठ होने का आरोप लगाया. उन्होंने ‘‘भ्रष्टाचार, नशाखोरी, किसानों की आत्महत्या’ को […]

मुक्तसर : पंजाब में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के अभियान की शुरआत करते हुए दल के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज अकाली दल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए दोनों के बीच आपस में सांठगांठ होने का आरोप लगाया. उन्होंने ‘‘भ्रष्टाचार, नशाखोरी, किसानों की आत्महत्या’ को रोकने और राज्य को फिर से सकारात्मक दिशा में आगे बढाने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की.

केजरीवाल ने पंजाब की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा, मैं बादल परिवार से नहीं डरता जरूरत पड़ी तोपंजाबके लिए मैं शहीद भी हो जाएंगा. उन्‍होंने कहा, मैं बादलों के ताऊजी जो केंद्र में बैठे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं डरा तो फिर अब क्‍या डरूंगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बादल परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो पिछले दस वर्षों के ‘‘कुशासन’ के लिए वह बादल परिवार के खिलाफ एक जांच आयोग गठित करेगी और उनको जेल भेजेगी. केजरीवाल ने कहा ‘‘कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के बीच आपस में सांठगांठ है. उनका लोगों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. वे लोग सिर्फ सत्ता चाहते हैं…पहले अमरिंदर सिंह और उसके बाद मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल…यह क्रम जारी है.’

अमरिंदर ने बादल पिता…पुत्र, केजरीवाल पर प्रहार किया
अकाली दल और आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि बादल पिता…पुत्र राज्य के लोगों की कीमत पर सिर्फ अपने परिवार के बारे में चिंतित हैं. साथ ही, उन्होंने अरविंद केजरीवाल को झूठा करार दिया जो सिर्फ ‘नाटक’ करते हैं. यहां माघ मेला पर अपनी पार्टी के राजनीतिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमरिंदर ने बादल पिता…पुत्र पर पंजाब को पूरी तरह से तबाह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब के लोग खासकर युवा शिअद सरकार की बुरी नीतियों और कार्यक्रमों के चलते हतोत्साहित हो गए हैं.’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि सत्ता में आई तो पंजाब को बादल पिता…पुत्र से निजात दिला देगी और समूचे राज्य के समान विकास को सुनिश्चित किया जाएगा. अमरिंदर ने कहा, ‘‘बादल :पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह: और ‘छोटा’ (सुखबीर सिंह बादल) सिर्फ अपने परिवार के बारे में चिंतित हैं और राज्य में गरीबों के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘किसान आत्महत्या कर रहे हैं, युवा हतोत्साहित हैं और मौजूदा शासन के तहत औद्योगिक क्षेत्र खस्ताहाल है.’ उन्होंने दावा किया कि पंजाब में सिर्फ बादल परिवार समृद्ध हुआ है जबकि समूचा राज्य गरीब हो गया है.
अमरिंदर ने बादल को आडे हाथ लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य के बारे में सोचने के लिए कुछ वक्त देना चाहिए क्योंकि उन्होंने आम आदमी की कीमत पर अकूत धन कूटा है. उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर सृजित करने की बजाय बादल सरकार ने कांग्रेस शासन के दौरान अबोहर और होशियारपुर में स्थापित दो बडी औद्योगिक इकाइयों को बंद कर दिया. अमरिंदर ने आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ‘‘यह आदमी एक टोपी पहनता है और खुद को एक ईमानदार आदमी के रुप में बताता है जबकि वह झूठा है.’ उन्होंने केजरीवाल के पोस्टरों पर आप के खर्च पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस जानना चाहती है कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया. उन्होंने पूछा कि वह आप की रैली में भीड जुटाने में कैसे कामयाब रहें . उन्होंने केजरीवाल को बाहरी बताया.
अमरिंदर ने कहा कि केजरीवाल हरियाणा से हैं और यह राज्य हमेशा ही नदियों के जल बंटवारे और अन्य विवादों पर पंजाब के साथ तकरार करता रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल भरोसे लायक नहीं हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने यहां तक कि समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ छल किया. अमरिंदर ने दावा किया कि वह पंजाब में हर किसी से संपर्क साधेंगे. ‘‘मैं आपकी समस्याओं से वाकिफ हूं. मेरा जोर राज्य में युवाओं और किसानों के फायदे के लिए काम करना है.’
उन्होंने कृषि मंत्री तोता सिंह को आडे हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि उनकी उन कंपनियों से मिलीभगत है जिन्होंने नकली बीज और कीटनाशक राज्य के कपास किसानों को बेचा जिसके चलते 14,000 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल को नुकसान हुआ. उन्होंने दावा किया कि वह नशीली वस्तुओं की बुराई पर रोक लगाने के लिए चार हफ्ते के अंदर :कांग्रेस के सत्ता में आने पर: कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें