बटाला/पंजाब : थाथा गांव के नजदीक आज सुबह एक जीप से टकरा जाने के बाद एक स्कूली बस एक नाले में गिर गयी, जिससे तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गयी.जबकि 36 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक निजी स्कूल की बस अमृतसर जिले के मजीठा से गुदासपुर के फतेहगढ चूड़ियां शहर की ओर आ रही थी.
उन्होंने बताया कि दो छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और तीसरे की मौत फतेहगढ चूड़ियां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय हो गयी. घायल छात्रों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.