10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश भर में मनाया गया क्रिसमस का जश्न

नयी दिल्ली,: देशभर में पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक तरीके से आज क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया. जश्न की शुरुआत ‘मिडनाइट मास’ से हुई और फिर कैरोल की धूम रही. ईसा मसीह का जन्मदिन मनाने के लिए लोग भारी संख्या में चर्चों में एकत्र हुए. रात को घंटियों की आवाज के साथ ही श्रद्धालु गिरजाघरों और […]

नयी दिल्ली,: देशभर में पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक तरीके से आज क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया. जश्न की शुरुआत ‘मिडनाइट मास’ से हुई और फिर कैरोल की धूम रही. ईसा मसीह का जन्मदिन मनाने के लिए लोग भारी संख्या में चर्चों में एकत्र हुए. रात को घंटियों की आवाज के साथ ही श्रद्धालु गिरजाघरों और कैथेड्रलों में पहुंचे जो ईसा मसीह का जन्मदिन मनाने की खातिर मिडनाइट मास के लिए पूरी तरह सजे हुए थे. रोशनी, खूबसूरत क्रिसमस टरी और उपहारों से भरे पडे बाजारों में भीड नजर आयी. सामुदायिक भोजों का आयोजन हुआ, लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दीं और जुलूस निकाले.

हवाओं में परंपरागत क्रिसमस कैरोल की गूंज सुनाई दी और जोस्पेल बैंड ने ‘जिंगल बेल्स’, ‘ओ होली नाइट’ तथा ‘सैंटा क्लॉज इज कमिंग टू टाउन’ जैसे गीत बजा कर त्यौहार का आनंद दोगुना कर दिया। लाल ड्रेस, सफेद दाढी और फुंदने वाली टोपी पहने सैंटा क्लॉज के लिए आज का दिन बहुत व्यस्तता भरा था क्योंकि वह जगह जगह जा कर लोगों से मिल रहे थे, उन्हें बधाई दे रहे थे.
दिल्ली में क्रिसमस के जश्न में ठंड का कोई असर नजर नहीं आया. बाजारों में सैंटा कैप पहने लोग खरीदारी करते रहे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सैक्रेड हार्ट कैथेड्रल गए और लोगों को बधाई दी. गैर ईसाई समुदाय के लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये शुभकामनाएं दीं तथा क्रिसमस पार्टियों में हिस्सा लिया. व्हाट्सएप्प, फेसबुक और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से दिन भर बधाइयों का सिलसिला चलता रहा. क्रिसमस और नए साल के जश्न के कारण गोवा में पर्यटकों की संख्या बढ गई है. हर जगह लोगों का हुजूम है. कई स्थानों पर पारंपरिक नृत्य समारोहों का आयोजन किया गया.
राज्य भर में ईसा मसीह के जीवन के प्रतीक के रुप में घरों के बाहर पालने स्थापित किए गए हैं.मेरी इम्मैक्युलेट कंसेप्शन चर्च के एक पादरी जॉन रोड्रिग्स ने कहा, ‘‘सबसे बडा पालना वेलसाओ में है.’ हर आकार के पालनों के सेट खरीदे गए. पणजी चर्च में भी एक बडे आकार का पालना स्थापित किया गया है जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.
मुख्य पादरी फिलिप नेरी फेराओ ने क्रिसमस की बधाई दी.केरल में भी धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया। इस अवसर पर गिरजाघरों में वरिष्ठ पादरियों ने क्रिसमस पर संदेश दिए। पत्तम में सायरो मलंकारा कैथोलिक चर्च के सेंट मेरी कैथेड्रल में कार्डिनल मार बेसलियोस क्लीमिस ने आधी रात को प्रार्थना का नेतृत्व किया। पलायम में सेंट जोसेफ मेट्रोपोलिटन कैथेड्रल में प्रधान पादरी सूसा पाकियम ने प्रार्थना का नेतृत्व किया.
केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम, मुख्यमंत्री ओमन चांडी, विपक्ष के नेता वी एस अच्युतानंदन और विभिन्न दलों के नेताओं ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी.मेघालय की राजधानी शिलांग में सरकारी और निजी इमारतों को क्रिसमस टरी, बैनरों और बंदनवारों से सजाया और रोशन किया गया.पुलिस बाजार में सबसे पुराने चर्चों में से एक चर्च में मूक बधिरों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.
शिलांग कैथोलिक कैथेड्रल में मुख्य पादरी रेव डोमिनिक जाला ने प्रार्थना का नेतृत्व किया.मेघालय के राज्यपाल ने वी षणमुगनाथन ने कहा, ‘‘ हम शांति, सहनशीलता, दया, प्रेम और भाईचारे का मूल्यवान और शाश्वत संदेश देने वाले ईसा मसीह का जन्मदिन मनाते हैं. ‘मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कैबिनेट मंत्रियों की ओर से बधाई देते हुए कहा, ‘‘ हम एक बार फिर उनका जन्मदिन मना रहे है. ऐसे में ईश्वर करे कि हमारे दिलों में अनंत आनंद और शांति के साथ प्रेम और दया की भावना बनी रहे.’ तमिलनाडु में भी क्रिसमस का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया, मुख्यमंत्री जे जयललिता, द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि और अन्य नेताओं ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. इस बीच मिजोरम में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विभिन्न आरोपों में 98 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 77 लोगों को शराब पीकर हंगामा करने के मामलों में गिरफ्तार किया गया.
मिजोरम में 20 फरवरी, 1997 से मिजोरम मद्य पूर्ण प्रतिबंध कानून, 1995 लागू था जिसके स्थान पर गत 15 जनवरी से मिजोरम मद्य प्रतिबंध एवं नियंत्रण कानून, 2014 लागू किया गया. नगालैंड में भी हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया.
श्रीनगर से मिली खबर के अनुसार कश्मीर में क्रिसमस का त्योहार जोश एवं धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। पूरी घाटी में गिरजाघरों में सामूहिक और विशेष प्रार्थनाएं की गयी.
सबसे बडी सामूहिक प्रार्थना का आयोजन श्रीनगर शहर के बीचोबीच मौलाना आजाद रोड स्थित होली फैमिली कैथोलिक चर्च में किया गया। इस गिरजाघर में ईसा मसीह का जन्मदिन मनाने के लिए सैकडों ईसाई एकत्रित हुए. होली फैमिली कैथोलिक चर्च के पादरी फादर रॉय मैथ्यूज ने कहा कि हमने विश्व शांति एवं विशेष तौर पर कश्मीर में शांति के लिए प्रार्थना की। हम सभी भाई बहनों के लिए शांति की कामना करते हैं. ईश्वर सभी को प्यार करते हैं और मनुष्य भी एक साथ त्योहार मनाकर और एकदूसरे को उपहार देकर आपस का वह प्रेम प्रदर्शित करते हैं.
इसी तरह की प्रार्थनाओं का आयोजन शहर में सेंट ल्यूक चर्च और आल सेंट्स चर्च, उत्तर कश्मीर के बारामुला स्थित सेंट जोसेफ्स चर्च, जम्मू कश्मीर के सबसे पुराने कैथोलिक चर्च और गुलमर्ग स्थित चर्च में भी हुआ. देश के विभिन्न हिस्सों से आये पर्यटकों ने भी इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विश्व शांति एवं भाईचारे के लिए प्रार्थना की.यद्यपि लोगों को क्रिसमस के मौके पर बर्फबारी की कमी महसूस हुई क्योंकि घाटी में हिमपात नहीं हुआ.
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा, मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी और उम्मीद जतायी कि यह मौका शांति, सौहार्द, प्रगति और समृद्धि का सूचक होगा. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ईसा मसीह का जन्मदिन क्रिस्मस के रुप में मनाया जाता है और यह शांति एवं सद्भाव को फिर से रोशन करता है. आइये भाईचारे और एक सच्चा एवं धार्मिक जीवन जीने का संकल्प लें.’ पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सभी को क्रिसमस की बधाई. उम्मीद करता हूं कि सैंटा क्लाज उनके प्रति उदार रहेंगे जिन्होंने इस वर्ष अच्छा व्यवहार किया है.’ ओडिशा में भी क्रिसमस की धूम रही और संवेदनशील कंधमाल जिले में एक आदिवासी निकाय के 12 घंटे के बंद के आह्वान के बावजूद यह पर्व धूमधाम से मनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें