हुबली (कर्नाटक) : पुडुचेरी-दादर एक्सप्रेस का एक कोच और इंजन आज कर्नाटक के हुबली के पास पटरी से उतर गयी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक खबर नहीं है. खबर लिखे जाने तक इस घटना के बारे में और कोई विशेष खबर नहीं मिल पायी थी. पूरी खबर की अभी प्रतिक्षा है.
Engine and one coach of Puducherry-Dadar express train derail near Hubli(Karnataka). More details awaited
— ANI (@ANI) December 21, 2015

