अबोहर : पंजाब के अबोहर के दलितों की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि यहां दलित समुदाय के दो लोगों के हाथ-पैर काटे जाने के बाद से स्थिति तनावपूर्ण थी लेकिन फिलहाल यहां शांति का माहौल है. इस मामले में पुलिस ने अकाली दल के नेता शिवलाल डोडा सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. घटना के बाद लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए थे.
क्या कहा पुलिस ने
बठिंडा रेंज में उप महानिरीक्षक अमर सिहं चहल ने कहा, ‘‘ हमने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है.’ चहल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों की पहचान हरप्रीत हैरी, राधेश्याम और गुलाब के रुप में की गई है. उन्हें चंडीगढ के निकट एक स्थान से पकडा गया. इनके अलावा इस मामले में कल राजस्थान के एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था जिसकी पहचान विकी के रुप में की गई है. शराब व्यापारी शिव लाल डोडा के संदिग्ध गुर्गों ने दलित व्यक्ति भीम सेन के शरीर के अंग काट दिए थे. सेन और हैरी के बीच अबोहर उपमंडलीय इलाके में एक फार्म हाउस में शुक्रवार रात को कहासुनी हुई थी जिसके बाद हैरी के नेतृत्व में सेन पर हमला किया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि डोडा राज्य के एक प्रमुख राजनीतिक दल का एक सदस्य है.
संसद में गूंज
पंजाब के अबोहर में दो दलित व्यक्तियों के हाथ-पांव काटे जाने की घटना के विरोध में विपक्ष ने सोमवार को संसद में जमकर हंगामा किया जिससे राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही. राज्यसभा में बसपा और कांग्रेस ने मिलकर पंजाब की अकाली भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जबतक मामले पर केंद्र सरकार कार्रवाई नहीं करेगी हम संसद नहीं चलने देंगे. इस मामले पर लोकसभा में भी कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा किया. राज्यसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
अकालीदलपर निशाना क्यों
बताया जा रहा है कि घटना एक फार्महाउस में हुयी जो अकाली दल के एक नेता का है. इस मामले में पुलिस ने अकाली नेता शिवलाल डोडा और उनके भतीजे समेत 11 लोगों के ख़िलाफ़ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. खबरों की माने तो बलात्कार के आरोपी युवकों को समझौता करने के लिए फार्महाउस बुलाया गया था. इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला बोला और उनके हाथ-पांव तेज धार के हथियार से काट डाले जिससे एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.इस घटना के बाद पुलिस ने हैरी, राजा, राधेश्याम, वजीर, गुलाब, छज्जू, सिमरन, हैप्पी और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
कई केस दर्ज हैं मृतक पर
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार मृतक भीम पर कई आपराधिक मामले चल रहे थे. इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि उस पर 15 एफआईआर दर्ज हैं. शनिवार को उसे एक रेप मामले में समझौते के लिए बुलाया गया था जहां यह घटना हुई. शुक्रवार को एक महिला ने उसपर बलात्कार का आरोप लगाया था.