मुम्बई: महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद राज्य मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज अपने विधायकों एवं सांसदों को सरकार पर राजनीतिक प्रहार शुरु करने का निर्देश दिया. अपने सहयोगी पर दबाव बढाने के परोक्ष प्रयास के तहत ठाकरे ने दिल्ली में अपने पार्टी सांसदों के साथ […]
मुम्बई: महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद राज्य मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज अपने विधायकों एवं सांसदों को सरकार पर राजनीतिक प्रहार शुरु करने का निर्देश दिया.
अपने सहयोगी पर दबाव बढाने के परोक्ष प्रयास के तहत ठाकरे ने दिल्ली में अपने पार्टी सांसदों के साथ बैठक के दौरान कहा कि उन्हें संसद में अधिक आक्रामक होना चाहिए तथा पार्टी विधायकों को विभिन्न मुद्दों पर भाजपा की अगुवाई वाली राज्य सरकार को घेरना चाहिए.
एक शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘उद्धवजी ने निर्देश दिया है कि शिवसेना विधायकों को सूखा राहत कोष के मुददे पर आक्रामक होना चाहिए और उनसे इस मुद्दे पर भाजपा मंत्रियों से सवाल करने को कहा है.’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने पार्टी सांसदां से संसद में अधिक आक्रामक दिखने को भी कहा।’ नेता ने कहा कि महाराष्ट्र को उसका उचित सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘उद्धवजी ने यह भी कहा कि यदि जीएसटी विधेयक के बदले में केंद्र से उचित मुआवजा नहीं मिलता है तो शिवसेना को संसद में इस विधेयक का विरोध करना चाहिए।