10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव : रतलाम लोस सीट पर कांग्रेस का कब्जा, विस की कुल 5 में 3 सीटें BJP को

नयीदिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के बादमंगलवारको उपचुनाव में दो लोकसभा सीटों एवं पांच विधानसभा सीटों केपरिणाम आ गये है. मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.वहीं तेलंगाना के वारंगल सीट पर टीआरएस के दयाकर पशुनूरी विजयी हुए हैं. जबकि विधानसभा के पांच सीटों पर हुए […]

नयीदिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के बादमंगलवारको उपचुनाव में दो लोकसभा सीटों एवं पांच विधानसभा सीटों केपरिणाम आ गये है. मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.वहीं तेलंगाना के वारंगल सीट पर टीआरएस के दयाकर पशुनूरी विजयी हुए हैं. जबकि विधानसभा के पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने तीन सीटों पर कब्जाजमा लिया है.

गौर हो कि लोकसभा के लिए मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ और तेलंगाना की वारंगल सीट पर जबकि मध्य प्रदेश के देवास,मणिपुरकेथांगमेबंदव थोंगजू, मिजोरमकेऐजवाल नॉर्थ-3वमेघालय के नांग्‍स्‍टाइन विधानसभासीट के लिए उपचुनावशनिवार को हुआ था. लोकसभा की इन दोनों सीटोंमें एक सीटभाजपा के कब्जे में थी तो दूसरी सीट टीआरएस के खाते में थी. रतलाम संसदीय सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया विजयी हुए है. वहीं, तेलंगाना के वारंगल सीट पर मुख्य मुकाबला तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के दयाकर पशुनूरी काे जीत हासिल हुई है.

वहीं,देवास विधानसभा सीट पर भाजपा की गायत्री देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 28000 वोटों से मात दे दी हैं. जबकि, पूर्वोतर राज्य मणिपुर से भाजपा के लिए राहत की खबर है. भाजपा ने थांगमेबंदव थोंगजू सीट पर जीत हासिल कर ली हैं. वहीं मिजोरम की ऐजवाल नार्थ-3 सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है.

विधानसभा उपचुनाव : मणिपुर में भाजपा ने जीती दो सीटें
मणिपुर विधानसभा उपचुनाव में दो सीटें जीतकर भाजपा ने पूर्वोत्तर के इस राज्य में अपना खाता खोल लिया. भाजपा ने थांगमीबांद और ज्योतिन वायखोमों सीटों पर जीत दर्ज की. भाजपा ने राज्य की दोनों सीटें कांग्रेस से छीन ली. थांगमीबांद सीट पर भाजपा के ज्वायकिशन सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिन वायखोम को पराजित किया. ज्वायकिशन सिंह को 12,098 वोट मिले जबकि ज्योतिन वायखोम को 10,195 मत प्राप्त हुए. ज्योतिन वायखोम सीट पर भाजपा के विश्वजीत सिंह ने 14605 मत प्राप्त कर कांग्रेस के विजय कोइजाम को पराजित किया जिन्हें 11,393 मत मिले.

विधानसभा उपचुनाव : देवास परिणाम
मप्र के देवास विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव का परिणाम घोषितकरदिया गया है. देवास विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव का परिणाम इस प्रकार है :

-गायत्री राजे पवार भाजपा विजयी मतों का अंतर 30778, निकटतम प्रतिद्वंदी जयप्रकाश शास्त्री कांग्रेस
– गायत्री राजे पवार भाजपा कुल प्राप्त मत 89358
-जयप्रकाश शास्त्री कांग्रेस कुल प्राप्त मत 58580
-सन्नी सिंह कुंवर द इंपीरियल पार्टी ऑफ इंडिया, कुल प्राप्त मत 760
-हाजी हातम समाजवादी पार्टी कुल प्राप्त मत 635
-नोटा कुल प्राप्त मत 1460

विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने जीती मिजोरम विधानसभा सीट

मिजोरम के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के नेता ललथनजारा ने एजल उत्तर-3 विधानसभा सीट के उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की. मुख्यमंत्री ललथनहवला के छोटे भाई ललथनजारा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार के वानलालवेना और राजग उम्मीदवार ललदुहवमा के कुल मतों के मुकाबले 1,498 से अधिक वोट हासिल किये. ललथनजारा ने हितों के टकराव के आरोप के कारण 18 अगस्त को विधायक और स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके कारण इस सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया था.

ऐसा आरोप लगाया गया था कि ललथनजारा के एक निर्माण कंपनी में 21 प्रतिशत से अधिक शेयर हैं जिसे राज्य सरकार के तहत करोड़ों रुपये का सड़क निर्माण कार्य मिला. ललथनजारा की एचपी फूड प्रोडक्ट्स कंपनी पर भी उनके संसदीय सचिव और बाद में राज्य में मंत्री रहते हुए राज्य समाज कल्याण विभाग को करोड़रुपये की पोषक सामग्री की आपूर्ति करने का आरोप है. ललथनजारा ने अपने इस्तीफे को सही ठहराते हुए कहा था कि हालांकि उन पर लगे आरोप निराधार और झूठे हैं लेकिन इनसे उनकी सरकार और कांग्रेस पार्टी को काफी शर्मिंदगी हुई है.

-ललथनजारा को 6,175 मत मिले
-जबकि वानलालवेना को 2,790
– राजग उम्मीदवार को 1,887 मत मिले
– 64 मतदाताओं ने नोटा के लिए बटन दबाया

मिजोरम की ऐजवाल नार्थ-3 विधानसभा सीट, कुल वोटिंग 61.77 प्रतिशत
पार्टी वोट प्रतिशत

कांग्रेस 6175 (56.6%)
एमएनएफ 2790 (25.6%)
जेएनपी 1887 (17.3%)
नोटा 64 (0.6%)

मेघालय के नांग्‍स्‍टाइन विधानसभासीट,कुल 81.98 प्रतिशत वोटिंग
पार्टी वोट प्रतिशत

कांग्रेस 8425 (34.8%)
एचएसपीडीपी 11189 (46.3%)
यूडीप 1257 (5.2%)
आइएनडी 3131 (12.9%)
नोटा 189 (0.8%)

लोकसभा उपचुनाव : मप्र की रतलाम-झाबुआ सीट का परिणाम
रतलाम-झाबुआ लोकसभा उपचुनाव भाजपा सांसद दिलीप सिंह भूरिया का संक्षिप्त बीमारी के बाद गुडगांव के एक अस्पताल में जून 2015 में हुए निधन की वजह से कराया गया. भाजपा ने यहां उनकी पुत्री एवं पेटलावद से विधायक निर्मला भूरिया को अपना प्रत्याशी बनाया था. दिलीप सिंह भूरिया ने भाजपा के लिए इस सीट को मई 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में आजादी के बाद पहली बार जीता था. हालांकि इससे पहले वह कांग्रेस टिकट पर इसी सीट से छह बार चुनाव जीत चुके थे, लेकिन पार्टी से मतभेदों के चलते बाद में वह भाजपा में शामिल हो गये थे.रतलाम लोकसभा के उपचुनाव में कुल 54.79 फीसद मतदान हुआ.

– कांतिलाल भूरिया कांग्रेस विजयी मतों का अंतर 88877, निकटतम प्रतिद्वंदी निर्मला भूरिया भाजपा
– कांतिलाल भूरिया कांग्रेस कुल प्राप्त मत 535781
– निर्मला भूरिया भाजपा कुल प्राप्त मत 446904
-कसन सिंह चौहान राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी कुल प्राप्त मत 14284
– कैलाश वसुनिया बहुजन मुक्ति पार्टी कुल प्राप्त मत 5339
– जालम सिंह पटेल समता समाधान पार्टी कुल प्राप्त मत 3303
– विजय हारी जदयू कुल प्राप्त मत 21549
-जोसम रामसिंह निर्दलीय कुल प्राप्त मत 6601
-पवन सिंह डोडिया निर्दलीय कुल प्राप्त मत 9198
-नोटा कुल प्राप्त मत 24342

रतलाम लोकसभा सीट, पार्टी वाइज वोट शेयरिंग
पार्टी प्रतिशत

भाजपा 400328 (41.9%)
कांग्रेस 477479 (50.0%)
जदयू 21099 (2.2%)
बीएमयूपी 4798 (0.5%)
आरकेएसपी 12484 (1.3%)
सैमएसपी 2960 (0.3%)
आइएनडी 14050 (1.5%)
नोटा 21701 (2.3%)

उधर, वारंगल सीट पर टीआरएस आगे है. वारंगल सीट टीआरएस के के श्रीहरि के तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद इस्तीफा देने के चलते खाली हुई थी. यहां पर मुख्य मुकाबला टीआरएस के दयाकर पशुनूरीऔर पूर्व केंद्रीय मंत्रीव कांग्रेस उम्मीदवार सर्वे सत्यनारायणके बीच है. वारंगल लोकसभा के उपचुनाव में कुल 54.22 फीसद वोट पड़े.

वारंगल सीट, पार्टी वाइज वोट शेयरिंग
पार्टी प्रतिशत
कांग्रेस 123629 (15.1%)
टीआरएस 489964 (59.8%)
वाइएसआरसीपी 18802 (2.3%)
डीएबीएपी 1891 (0.2%)
नोटा 6273 (0.8%)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें