नयी दिल्ली : पूर्व मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी को सीबीआई उनकी सौतेली बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में जांच के लिए नयी दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय लेकर आएगी. अचानक उठाए गए इस कदम के पीछे के कारणों पर सीबीआई सूत्रों ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि मुखर्जी से आगे की पूछताछ यहीं होगी.
Advertisement
पीटर मुखर्जी को दिल्ली लाया जाएगा
नयी दिल्ली : पूर्व मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी को सीबीआई उनकी सौतेली बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में जांच के लिए नयी दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय लेकर आएगी. अचानक उठाए गए इस कदम के पीछे के कारणों पर सीबीआई सूत्रों ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि मुखर्जी से आगे की […]
अटकलों के मुताबिक एक संभव कारण यह है कि एजेंसी मुखर्जी का ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ करना चाह रही होगी जो यहां केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में संभव है. पीटर मुखर्जी द्वारा विभिन्न सवालों के जवाब में हेर-फेर करने के कारण ऐसा किया जाने का अनुमान है.
मुंबई में भी सीबीआई की एक छोटी वैज्ञानिक ईकाई है जहां पॉलीग्राफ टेस्ट (लाई डिटेक्टर टेस्ट) हो सकता है. अप्रैल 2012 में हुए इस हत्या कांड के मामले में शीना की मां इन्द्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय का नाम आरोपपत्र में है और फिलहाल ये न्यायिक हिरासत में जेल में हैं. शीना (24) इन्द्राणी की पहली शादी से उसकी बेटी थी.
पीटर को 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया और मुंबई की विशेष अदालत ने उसे 26 नवंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया. सीबीआई का दावा है कि शीना की हत्या के पीछे वित्तीय लेनदेन का मामला है और मुखर्जी ने पूछताछ में अपने और इन्द्राणी के करोड़ों रुपये के निवेशों के बारे में बताया है. एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि उसे कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं और दस्तावेज मिले हैं, जो जांच के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण हैं. उनके बारे में पीटर के पास जानकारी है, इसलिए उससे और पूछताछ करने की जरुरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement