श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड में थलसेना के पारा कमांडो फोर्स के एक कर्नल शहीद हो गए जबकि एक पुलिसकर्मी के जख्मी होने की सूचना है.
अधिकारियों ने बताया कि 41 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी कर्नल संतोष उस वक्त गंभीर रुप से जख्मी हुए जब उनकी अगुवाई में अभियान चला रहे सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर हाजी नाका के घने जंगलों में आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी. पारा कमांडो के रेजिमेंट से जुडे रहे संतोष को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग में एक पुलिस कांस्टेबल भी जख्मी हुए. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक आतंकवादियों की धरपकड के लिए अभियान जारी था.
थलसेना और पुलिस दल पर उस वक्त फायरिंग की गई जब वह जंगल में छिपे आतंकवादियों के सफाये के लिए 13 नवंबर को शुरु किए गए एक अभियान के तहत छापेमारी कर रहे थे. अभियान के पहले दिन थलसेना का एक जवान भी जख्मी हुआ था.
* पाकिस्तान ने सांबा में किया संघर्षविराम का उल्लंघन
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के करीब पूरी रात गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि दरम्यानी रात में सांबा सेक्टर के अग्रिम इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब तीन से चार राउंड गोलियां दागी गयीं. उन्होंने बताया कि सीमा की हिफाजत में जुटे बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए रोशनी फैलाने वाले गोले दागे लेकिन कुछ भी असमान्य नहीं पाया गया.
उन्होंने बताया कि सीमा पार से की गयी गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. जवान सीमा के निकट गतिविधियों पर करीबी नजर रखे हुए हैं. संघर्षविराम की यह घटना कुछ समय के बाद हुई है. बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने फसल कटाई के मौसम के दौरान सरहद के दोनों तरफ सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए पिछले पखवाडे उच्च स्तरीय दो बैठकें की थीं.