19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान, नेपाल के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते चाहता है भारत : राजनाथ

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान और नेपाल के साथ भारत सौहार्दपूर्ण रिश्ते चाहता है और अपने पडोसियों के साथ संबंधों को और सुधारने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेगा. उन्होंने यहां एक ‘दिवाली मिलन’ समारोह में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान हमारा पडोसी देश है. हम पाकिस्तान के साथ […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान और नेपाल के साथ भारत सौहार्दपूर्ण रिश्ते चाहता है और अपने पडोसियों के साथ संबंधों को और सुधारने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेगा.

उन्होंने यहां एक ‘दिवाली मिलन’ समारोह में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान हमारा पडोसी देश है. हम पाकिस्तान के साथ बहुत सौहार्दपूर्ण रिश्ते चाहते हैं. लेकिन पाकिस्तान को भी ऐसा ही करना होगा.” नये संविधान को लेकर मधेसियों के विरोध प्रदर्शन का गवाह बन रहे नेपाल के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि नयी दिल्ली काठमांडो के साथ भी अच्छे रिश्ते चाहता है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम नेपाल के साथ भी बहुत अच्छे रिश्ते चाहते हैं. हम अपने पडोसियों के साथ रिश्तों की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.” जम्मू कश्मीर में सत्तारुढ़ पीडीपी-भाजपा गठबंधन में मतभेद उभरने के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि राज्य में गठबंधन सरकार जारी रहेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन बना रहेगा. उसे कोई खतरा नहीं है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में हुई जम्मू कश्मीर यात्रा के दौरान हुए विरोध प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए सिंह ने कहा कि पहले भी इस तरह के वाकये हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि प्रदर्शन में मुट्ठीभर लोग ही थे.”
सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक सुधर गयी है और मई 2014 में कंेद्र में राजग की सरकार आने के बाद से लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन और अन्य संगठनों से जुडे 165 आतंकवादियों को मार गिराया गया.
सीमा पर घुसपैठ के प्रयासों के बारे में आंकडे देते हुए उन्होंने कहा कि 2013 में घुसपैठ की 277 कोशिशें हुईं जिनमें सुरक्षा बलों ने 67 आतंकवादियों को उस साल मार गिराया. इसी तरह 2014 में घुसपैठ के 220 प्रयास किये गये जिनमें 110 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. इस साल 30 सितंबर तक इस तरह की केवल 86 कोशिशें हुईं जिनमें 89 आतंकवादियों को मार गिराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें