23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले पुलिस महानिदेशक ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा से पहले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के. राजेन्द्र कुमार ने आज यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पुलिस महानिदेशक के. राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री के प्रदेश दौरे से […]

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा से पहले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के. राजेन्द्र कुमार ने आज यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पुलिस महानिदेशक के. राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री के प्रदेश दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी और नौ नवंबर को सरकारी कार्यालयों को राज्य की शीतकालीन राजधानी में खोलने (दरबार मूव) पर चर्चा हुई .” प्रधानमंत्री के दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रुप देते हुए, बैठक में रास्तों और स्थानों सहित प्रधानमंत्री की यात्रा की सभी सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी.
उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न बलों तथा खुफिया एजेंसियों से कर्मियों को तैनात करने के संबंध में भी बैठक में चर्चा हुई.” बैठक को संबोधित करते हुए, पुलिस महानिदेशक ने वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात विभिन्न एजेंसियों और बलों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया.
यातायात प्रबंधन पर चर्चा करते हुए पुलिस महानिदेशक के. राजेन्द्र कुमार ने सार्वजनिक परिवहनों को वैकल्पिक रास्तों से ले जाने को कहा ताकि वीवीआईपी वाहनों की आवाजाही से सामान्य जनता को परेशानी ना हो. उन्होंने रेलवे पुलिस को भी ज्यादा सतर्क रहने को कहा ताकि राष्ट्र-विरोधी तत्वों की किसी भी गलत गतिविधि को रोका या विफल किया जा सके.
पुलिस महानिदेशक ने संदेहास्पद तत्वों पर नजर रखने पर भी जोर दिया, क्योंकि वे राज्य में शांतिपूर्ण वातावरण को भंग करने का अवसर तलाशने की कोशिश करेंगे. प्रवक्ता ने कहा कि नौ नवंबर को प्रदेश की शीतकालीन राजधानी में सभी सरकारी दफ्तरों को खोलने ‘दरबार मूव’ संबंधी सुरक्षा व्यवस्था पर भी बैठक में चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें