नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस पर ‘सर्वाधिक भ्रष्ट’ होने के मुख्यमंत्री के आरोप का जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने आज कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जिस सर्वे को लेकर यह टिप्पणियां कीं हैं उसमें वास्तव में बल की ‘प्रशंसा’ की गयी है. बस्सी ने यह भी कहा कि सर्वे के निष्कषो’ को समझने में वह मुख्यमंत्री की मदद करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि ‘सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज’ (सीएमएस) द्वारा किया गया 34 पन्नों का सर्वे उन्होंने पढा है. उन्होंने दावा किया कि इसके निष्कषो’ ने बल का उत्साह दोगुना कर दिया है. सर्वे में कहा गया है कि वर्ष 2012 में दिल्ली के 80 फीसदी लोगों ने पुलिस अधिकारियों के साथ काम में भ्रष्टाचार का अनुभव होने की बात कही जबकि 2015 में यह दर घट कर 34 फीसदी हो गई.
बस्सी ने यहां पुलिस स्मृति दिवस परेड से अलग कहा ‘इसी तरह वर्ष 2012 में 56 फीसदी लोगों के मन में पुलिस अधिकारियों के भ्रष्ट होने संबंधी धारणा थी जबकि 2015 में यह दर घट कर 49 फीसदी रह गयी.’ मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा ‘सर्वे को पूरा पढने के बाद मैं इसके परिणामों के संबंध में किसी के भी साथ सीधी बहस कर सकता हूं. अगर माननीय मुख्यमंत्री अनुमति दें, तो इन निष्कषो’ को समझने में मैं उनकी मदद कर सकता हूं.’ बस्सी ने कहा कि सर्वे के निष्कर्ष दिल्ली पुलिस की प्रशंसा करते हैं और इससे बल का उत्साह दोगुना हो गया है. सीएमएस के सर्वे का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कल ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘हठधर्मिता बंद करने’ तथा दिल्ली पुलिस और भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आप सरकार के सुपुर्द करने को कहा था.