28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोडसे की फांसी को बलिदान दिवस के रुप में मनाएगी हिंदू महासभा

नयी दिल्ली : हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि 15 नवम्बर को सभी राज्यों में जिला स्तर पर बलिदान दिवस के रुप में मनाने का निर्णय किया है. दक्षिणपंथी संगठन ने इस अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने और गोपाल गोडसे द्वारा लिखित साहित्य बांटने का भी निर्णय किया है […]

नयी दिल्ली : हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि 15 नवम्बर को सभी राज्यों में जिला स्तर पर बलिदान दिवस के रुप में मनाने का निर्णय किया है. दक्षिणपंथी संगठन ने इस अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने और गोपाल गोडसे द्वारा लिखित साहित्य बांटने का भी निर्णय किया है ताकि इस बहस को जमीनी स्तर पर ले जाया जा सके कि गोडसे ‘‘देशभक्त थे या गद्दार.” गोपाल गोडसे, नाथूराम के छोटे भाई थे और गांधी की हत्या में सह अभियुक्त थे.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कौशिक ने कहा, ‘‘हमने हर राज्य में जिला स्तर पर नाथूराम गोडसे की फांसी की तारीख 15 नवम्बर को ‘बलिदान दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय किया है. उस दिन हम रक्तदान शिविर का भी आयोजन करेंगे.” उन्होंने कहा कि हर शिविर में एकत्रित रक्त को सरकारी अस्पतालों को सौंपा जाएगा जिसका इस्तेमाल देश भर में सैनिकों के लिए होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘गोपाल गोडसे की किताब ‘गांधीवध और मैं’ सहित उनकी विभिन्न कृतियों को लोगों में बांटा जाएगा ताकि वे निर्णय कर सकें. भारत एक लोकतंत्र है और लोगों को निर्णय करने दीजिए कि क्या गोडसे सही थे और ‘देशभक्त थे या देशद्रोही.’ क्या गांधी वास्तव में राष्ट्रपिता हैं या नहीं, लोगों को निर्णय करना चाहिए.” सभा गोडसे के जीवन की घटनाओं को उजागर करने वाला नाटक भी पेश करना चाहती है और मुकदमे के दौरान उनके भाषण को पेश करना चाहती है ताकि ‘‘ऐतिहासिक तथ्यों को प्रकट” किया जा सके.
गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिडला मंदिर में गांधी की हत्या कर दी थी और मुकदमे के बाद आठ नवंबर 1949 को उन्हें मौत की सजा हुई थी. गोडसे को 15 नवंबर 1949 को अंबाला जेल में फांसी पर लटका दिया गया था.
कौशिक ने आरोप लगाए कि इसके बाद की कांग्रेस सरकारों ने गोडसे को ‘‘गद्दार” के तौर पर पेश किया और हम सच्चाई को उजागर करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने निजी लाभ के लिए गांधी की हत्या नहीं की थी बल्कि देश हित के लिए की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें