17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छतीसगढ़: भाजपा सांसद का फरार भाई गिरफ्तार

कोरबा : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में निजी स्कूल संचालक को वाहन से कुचलकर मारने की कोशिश में फरार विक्रमादित्य सिंह जूदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जशपुर जिले के बहुचर्चित मामले के आरोपी जशपुर राज परिवार के सदस्य व सांसद रणविजय सिंह जूदेव का […]

कोरबा : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में निजी स्कूल संचालक को वाहन से कुचलकर मारने की कोशिश में फरार विक्रमादित्य सिंह जूदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जशपुर जिले के बहुचर्चित मामले के आरोपी जशपुर राज परिवार के सदस्य व सांसद रणविजय सिंह जूदेव का भाई विक्रमादित्य सिंह जूदेव को पुलिस ने कल देर शाम नारायणपुर थाना क्षेत्र के बेने जंगल से गिरफ्तार किया है.
जूदेव के खिलाफ जशपुर में संचालित एक निजी स्कूल के प्राचार्य बरमेश्वर गुप्ता के साथ मारपीट, अपहरण सहित अपने वाहन से कुचल कर मारने की कोशिश का आरोप है. जूदेव पिछले छह माह से फरार था. जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल ने बताया कि जूदेव जशपुर पैलेस के ऐतिहासिक दशहरा उत्सव में शामिल होने आया था. जायसवाल ने बताया कि गुरुवार की देर शाम नारायणपुर क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में जूदेव के शामिल होने की सूचना पर पुलिस दल भेजा गया था। इस दौरान पुलिस की सक्रियता की भनक लगते ही वह भागने लगा। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें