आगरा : आगरा जिला प्रशासन ने प्रवचनकर्ता आसाराम के सिकंदरा स्थित आश्रम के प्रबंधक को सरकारी जमीन के अतिक्रमण के संबंध में नोटिस भेजने का फैसला किया है.आगरा (तहसील) के एसडीएम राजेश कुमार ने कहा, प्राथमिक जांच में पाया गया कि आश्रम का गेट, अस्पताल और इसके शौचालय सरकारी जमीन पर बने हैं.
कल अन्य अधिकारियों के साथ आश्रम का दौरा करने वाले कुमार ने कहा, आश्रम के छात्रावास की रसोई में व्यवसायिक गैस कनेक्शन के बजाय घरेलू गैस कनेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा था.