नयी दिल्ली : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पवित्र त्योहार बकरीद के मौके पर भी भारत विरोधी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा है. जहां एक ओर पूरी दुनिया में बकरीद धूम-धाम से मनाई जा रही है वहीं हाफिज सईद भारत पर हमले के लिए चंदा जमा कर रहा है. इसको लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसियों की माने तो आज बकरीद के मौके पर आतंकी हाफिज सईद लोगों से चंदा मांग रहा है. उम्मीद जतायी जा रही है कि उसे 3500 करोड़ रूपये तक चंदा मिला सकता है जिसे वह भारत विरोधी कार्यो में खर्च कर सकता है.
6 से अधिक बार सीमा से सटे इलाकों में देखा गयाआतंकी हाफिज सईद
आपको बता दें कि आतंकी हाफिज सईद इन दिनों एलओसी में सक्रिय बताया जा रहा है. मीडिया में इसी महीने खबर आयी थी कि वह सीमा से सटे इलाकों में घूम रहा है. इधर भारतीय खुफिया विभाग ने दावा किया है कि हाफिज को 6 से अधिक बार सीमा से सटे इलाकों में देखा गया है.
उगलता रहा है भारत विरोधी जहर
हाफिज के चंदा इकट्ठा करने और सीमापर सक्रिय होने की खबर से ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि जम्मू-कश्मीर सहित देश के अन्य राज्यों को वह एक बार फिर निशाना बना सकता है. हाफिज सईद जो मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है कश्मीर में आतंकी गतिविधियों और जेहाद को बढ़ाने में लगा हुआ है. उल्लेखनीय है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और वर्तमान में जमात -ए- दावा के प्रमुख हाफिज कई बार कार्यक्रमों में भारत विरोधी जहर उगल चुका है.पिछले महीने हाफिज ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा था कि भारत जंग चाहता है और पाकिस्तान को इसका करारा जवाब देना चाहिए. हाफिज ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान करारा जवाब देता है तो पूरा भारत घुटनों के बल झुक जाएगा.
भारत कसेगा सईद की नाक में नकेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं. खबर है कि भारत अमेरिका को मोस्टवांटेड आतंकियों की सूची सौपने वाला है. खबरों की माने तो लश्कर-ए-तैयबा सरगना हाफिज सईद, 26/11 हमले का मास्टर माइंड दाऊद सहित कई मोस्टवांटेड आतंकियों की सूची सौंपने की तैयारी भारत कर रहा है. भारत इन आतंकियों की सूची अमेरिका को सौंपने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग रखेगा. भारत इन आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए एफबीआई से भी मदद मांगेगा.गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साऊदी अरब दौरे पर दाऊद की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा किया था. अब अमेरिकी दौरे पर मोस्टवांटेड आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर भारत सशक्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है. ज्ञात को भारत और अमेरिका ने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे को सहयोग करने पर सहमती जाहिर की है.