तेजपुर : असम के सोनितपुर जिले में एनएच 15 पर दिपोता पुल के पास एक ट्रक के लारी से टकराने के कारण उसमें सवार दो फुटबॉल खिलाडियों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेजपुर के तिनिगरिया टी गार्डन के खिलाड़ी और समर्थक ट्रक में बिंदुकुरी मैदान से लौट रहे थे जब शाम सवा सात बजे के करीब ट्रक लारी से टकरा गया. मृतकों के नाम सुखराम भुइयां और धीरज इक्का थे. घायलों को तेजपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया और तीन को गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है.