मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड में प्रत्येक दिन नये खुलासे हो रहे हैं. इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी और पीटर मुखर्जी द्वारा उनके बेटे राहुल और पीडिता के बीच ‘‘संबंधों’’ को कथित रुप से अस्वीकार करने की बात सामने के बाद जांचकर्ता इस बात से इनकार नहीं कर रहे कि यह ‘‘ऑनर किलिंग’’ का मामला हो सकता है. बीती रात पूछताछ के बाद आज भी पुलिस खार पुलिस स्टेशन में राहुल से सवाल-जवाब कर रही है.
पुलिस ने बताया कि राहुल मीडिया दिग्गज पीटर की पूर्व पत्नी का बेटा है. शीना और राहुल के बीच पिछले एक वर्ष से अधिक समय से प्रेम संबंध थे जो उनके परिवार को नागवार थे. एक पुलिस निरीक्षक ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘ हालांकि हत्या के पीछे का कारण अब भी रहस्य बना हुआ है, लेकिन हम हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रहे है. हमें यह शक है कि यह ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है.’’ पुलिस ने बताया कि इस बीच कल कोलकाता से गिरफ्तार किए गए इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना को आज यहां अदालत में पेश किया जाएगा.
कोलकाता के हेस्टिंग्स रोड निवासी खन्ना को हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर अलीपुर से उसके दोस्त के फ्लैट से गिरफ्तार किया गया. निरीक्षक ने कहा कि पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या शीना ने 2012 में मुंबई मेट्रो को अपना इस्तीफा स्वयं ईमेल के जरिए भेजा था या नहीं। इसी वर्ष शीना की हत्या हुई थी.