नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रहे कथित रुप से नशे में धुत्त एक पुलिसकर्मी का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर फैल गया है. इससे यात्रियों की सुरक्षा और डीएमआरसी के नियमों के उल्लंघन को लेकर चिंता पैदा हो गयी है.
बिना तारीख वाले वीडियो को एक उपयोगकर्ता ने फेसबुक पर साझा किया है और इसे 6,000 बार साझा किया गया है और पुलिसकर्मी को नशे की हालत में दिखाया गया है जो एक खंभे पर टिकने के लिए संघर्ष कर रहा था. इस 36 सेकेण्ड के क्लिप में पुलिसकर्मी अस्त व्यस्त हालत में दिख रहा है और नशे में इधर उधर करने की कोशिश कर रहा है.
येलो लाइन के आजादपुर स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर पुलिसकर्मी फर्श की ओर लुढ़क जाता है और साथी यात्री उसकी मदद करते हैं. दिल्ली मेट्रो नशे की हालत में यात्रियों को ट्रेन में नहीं चढ़ने देता हैं जो दूसरों के लिए परेशानी का कारण बने और ना ही उनके साथ शराब ले जाने देता है.
डीएमआरसी के नियमों के तहत मेट्रो परिसर में नशे की हालत में पाये जाने पर 500 रुपये का जुर्माना लिया जाता है और व्यक्ति को ट्रेन या स्टेशन से निकाल दिया जाता है. दिल्ली मेट्रो अधिकारियों ने वीडियो पर यह कहते हुए कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है कि सुरक्षा का प्रभार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास है.
एक अधिकारी ने कहा अगर कोई व्यक्ति वर्दी में है तो उसे मेट्रो में यात्रा करने दिया जाता है यदि वह होश में है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया वीडियो की अभी पुष्टि की जानी है. अगर यह मामला हमारे पास दर्ज कराया जाता है तो हम निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे.