19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी का पलटवार कहा, मेरे जवाब से सुषमा की झुक गयीं थी आखें

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ललित मोदी प्रकरण पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आरोपों, सवालों का करारा जवाब दिया. राहुल गांधी ने कहा कि कल सुषमा स्वराज मुझसे मिलीं, तो मेरा हाथ पकड कर बोला, बेटा मुझसे क्यों गुस्सा हो. तब मैंने उन्हें कहा कि मैं गुस्सा नहीं […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ललित मोदी प्रकरण पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आरोपों, सवालों का करारा जवाब दिया. राहुल गांधी ने कहा कि कल सुषमा स्वराज मुझसे मिलीं, तो मेरा हाथ पकड कर बोला, बेटा मुझसे क्यों गुस्सा हो. तब मैंने उन्हें कहा कि मैं गुस्सा नहीं हूं, सच बोल रहा हूं. राहुल गांधी ने सदन में बैठी सुषमा स्वराज की ओर इशारा करते हुए कहा कि मेरे इस जवाब से उन्होंने आंखें नीची कर ली थी.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय देश की जनता से वादा किया था कि हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये आयेंगे. उन्होंने कहा था कि न खाउंगा और न खाने दूंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुप नहीं रहेगी, बोलती रहेगी. उन्होंने कहा कि सवाल क्या है? सवाल यह है कि आइपीएल इस देश में सेंटर ऑफ काला धन इन इंडिया है और ललित मोदी इस देश में सिंबल ऑफ काला धन इंडिया हैं.
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि गांधी जी के तीन बंदर थे, जो बुरा नहीं बोलने, बुरा नहीं सुनने व बुरा नहीं देखने के सिद्धांत पर आधारित थे. जबकि मोदी जी का सिद्धांत है कि सच मत देखो, सच मत बोलो, सच मत सुनो.
राहुल गांधी ने कहा कि हम सब के बीच बहुत मानवतावादी लोग हैं, जो अस्पताल बनवाते हैं, लोगों की मदद करते हैं और यह काम खुले तौर पर करते हैं. लेकिन, सुषमा स्वराज पहली शख्स हैं, जिन्होंने छुप कर मदद की, मदद करती हैं. उन्होंने कहा कि मैं सुषमा स्वराज से दो सवाल करता हूं कि आपके परिवार को कितने पैसे ललित मोदी से मिले. जो काला धन है, उसका जो चिह्न है, उसे आपने छुपाया या नहीं. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली बिजनेस रिलेशन की बात कहते हैं. कामर्शियल ट्रांजेक्शन दो लोगों को लाभ होता है, पर ललित मोदी को क्यों बचाया जा रहा है?
सदन के बाहर आकर भी बोले राहुल
सदन से बैकआऊट करने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बाहर आकर मीडिया से बात की उन्होंने सुषमा स्वराज के फैसले पर सवाल खड़े किये और प्रधानमंत्री से इस पूरे मामले पर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष में भले खड़ा हूं लेकिन मैं नरेंद्र मोदी जी को यह कहना चाहता हूं वो भ्रष्टाचारियों को पार्टी से निकालें उन्हें फायदा होगा.
राहुल गांधी ने कहा, मोदी गेट छोटी चीज नहीं है. इस पूरे घोटाले में मां बेटी, परिवार और घोटाला है. हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री जवाब देंगे और भ्रष्टाचारियों को निकाल कर बाहर फेकेंगे. वह डरे नहीं. अपनी विश्वसनियता बनाये रखें. युवाओं ने उन्हें चुना है. अब सवाल उठ रहा है कि वह इस पर चुप क्यों हैं, जवाब दें. सुषमा स्वराज अगर मानवता के तौर पर मदद करती हैं तो छुप कर क्यों कर रही है सामने आकर करें. ललित मोदी ने उनके परिवार को इसके लिए पैसा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें