मुंबई : मुंबई पुलिस ने अंगरेजी अखबार इकोनामिक्स टाइम्स के उस रिपोर्टर के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया है जिसने याकूब की फांसी के दिन टाइगर मेमन की उसकी मां के साथ बातचीत होने की खबर का खुलासा किया है. मुंबई पुलिस ने ईटी के रिपोर्टर को टाइगर के फोन का सबूत मांगा है.
इकोनामिक्स टाइम्स में छपी खबर के अनुसार याकूब मेमन को फांसी दिये जाने के ठीक डेढ घंटे पहले टाइगर ने मुंबई स्थित घर पर फोन किया और बदले की बात कही. टाइगर मेमन ने फोन सुबह 5:30 बजे किया और उसकी मां से बात करीब 3 मिनट तक हुई जिसमें उसने परिवार को सांत्वना तो नहीं दिया बल्कि बदले की बात की. उसने कहा कि इस फांसी का बदला लिया जायेगा. परिवार का आंसू बर्बाद नहीं जायेगा.