नयी दिल्ली : आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर में आज सुबह 5 : 30 बजे एक बस और थाने पर हमला कर दिया जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी जबकि एक एसएचओ सहित सात लोग घायल हो गये हैं. गृहमंत्रालय ने थाने में आतंकी हमले की पुष्टि की है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि स्पेशल फोर्स को गुरदासपुर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये वहीं कमांडो हैं जिन्होंने ऑपरेशन म्यांमार में उग्रवादियों को सीमा पर मार गिराया था.
वहीं दूसरी ओर एनएसए ने इस हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी है. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रशिक्षित आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले को लेकर आईबी की ओर से पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. आतंकियों ने 25 जुलाई को आठ की संख्या में भारत में प्रवेश किया है. आशंका जतायी जा रही है कि ये दो टुकड़ी में बंट गये होंगे. आतंकी और भी किसी सरकारी भवन पर हमला कर सकते हैं. इसके मद्देनजर पंजाब और जम्मू में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
इस हमले का शक लश्कर ए तैयबा पर है. बताया जा रहा है कि 25 जुलाई की घुसपैठ का नेतृत्व मकबूल खान ने किया था. कल भारतीय सेना की ओर से भी आशंका जतायी गयी थी कि आतंकी करीब 200 की संख्या में सीमा के उस पार है जो लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं.