10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से मुंबई अस्‍त-व्‍यस्‍त, ”लोकल ट्रेन” सेवा बाधित

मुबई : तेज बारिश की वजह से मुंबई की नब्‍ज कहे जाने वाली लोकल ट्रेन का पिरचालन बाधित हो गया है. प्रतिदिन लाखों लोगों को गणतव्‍य तक पहुंचाने वाली मुंबई की लोकल ट्रेने सुबह से ही हो रही तेज बारिश की वजह से हले तो रोकी गई फिर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. […]

मुबई : तेज बारिश की वजह से मुंबई की नब्‍ज कहे जाने वाली लोकल ट्रेन का पिरचालन बाधित हो गया है. प्रतिदिन लाखों लोगों को गणतव्‍य तक पहुंचाने वाली मुंबई की लोकल ट्रेने सुबह से ही हो रही तेज बारिश की वजह से हले तो रोकी गई फिर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. जून में सामान्‍य से कम बारिश के बाद विश्‍लेषकों द्वारा कमजोर मॉनसून की बात पिछले दो दिनों से कोरी लग रही है.

मानसून ने फिर से जोर पकड़ लिया है तथा मध्‍य और उत्तर भारत में सोमवार से ही जोरदार बारिश हो रही है. इसी के साथ मंगलवार सुबह से ही पश्चिम भारत में भी भारी बारिश हो रही है. पश्चिमी रेलवे की कई एक्सपे्रस ट्रेनें जलभराव के कारण रद्द कर दी गईं जबकि मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए निलंबित कर दी गईं. शीव और कुर्ला के बीच पटरियों के जलमग्न हो जाने के बाद कुर्ला और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के बीच की 10 रेल सेवाएं निलंबित कर दी गईं.

अधिकारियों ने कहा कि कल शाम से हो रही भारी बारिश के कारण ठाणे के पडोसी जिले पालघर में आज स्कूल बंद रहे. पिछले 24 घंटे में दक्षिणी मुंबई के कोलाबा में 15.8 मिमी बारिश हुई जबकि सांताक्रूज मौसम स्टेशन द्वारा 61 मिमी बारिश दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के निदेशक वी के राजीव ने कहा, ‘तटों से दूर हम अच्छे बादल देख रहे हैं और अगले 48 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना है.’ भारी बारिश के कारण सुबह से ही उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित हैं.

पालघर और बोइसर स्टेशन पर सुबह से ही पानी भरने के कारण विरार से आगे ट्रेनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. मुंबई के पालघर, बोइसर और कल्याण आदि जगहों पर बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. इसके अलावा अंधेरी में भी सड़कों पर पानी भर गया है जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या आ गई है.

मुंबई के निचले इलाके हिंदमाता, किंग सर्किल, वडाला, सायन, मटुंगा, माहिम, कुर्ला, धारावी और खार जैसे इलाके में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगले तीन चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मानसून की चाल बदलने के कारण मुंबई और कोंकण के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है जिससे जन-जीवन प्रभावित हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें