मुंबई:जिन शहरों में 50 करोड रूपये की शुरुआती पूंजी और अगले पांच साल तक सालाना 200 करोड रूपये अतिरिक्त व्यय की क्षमता होगी उन्हें स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए चुना जायेगा.
महाराष्ट्र सरकार जुलाई के अंत तक केंद्र को 10 संभावित स्मार्ट शहरों के प्रस्ताव की सिफारिश करेगी. राज्य के शहरी विकास विभाग ‘यूडीडी’ के एक अधिकारी कहते है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए चयन की प्रमुख शर्त यह है कि स्थानीय नगरपालिका 50 करोड रूपये का कोष जुटाने और अगले पांच साल तक हर साल 200 करोड रूपये खर्च करने में समर्थ होनी चाहिए.

