नयी दिल्ली : जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री पर ललित मोदी प्रकरण में चुप्पी बनाये रखने के लिए उन्हें स्वामी मौनेंद्र बाबा करार दिया. कांग्रेस इस प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री राजे के इस्तीफे की मांग कर रही है.
साथ ही शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप को लेकर पार्टी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करते हुए बिना निविदा आमंत्रित किये 206 करोड़ रुपये की खरीदारी की कथित मंजूरी देने के आरोप को लेकर महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे के इस्तीफे की भी मांग कर रही है.
कांग्रेस ने पीएम मोदी से मन की बात रेडियो शो में भी ललित मोदी विवाद में अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा था, लेकिन पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में भी इस मुद्दे का कोई जिक्र नहीं किया.