श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के दक्षिणी हिस्से के अनंतनाग और पुलवामा जिलों में बाढ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बाढ के मद्देनजर बुधवार रात अलर्ट जारी किया गया है. अनंतनाग में झेलम नदी का पानी खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है.
बुधवार को सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण विभाग के मुख्य इंजीनियर जावेद जफ्फार ने बताया अनंतनाग और पुलवामा जिलों में बाढ के लिए अलर्ट घोषित किया गया है क्योंकि संगम में झेलम नदी का पानी खतरे के निशान से केवल एक फुट नीचे है. इन जिलों में बाढ की आशंका वाले इलाकों में रह रहे लोगों से सुरक्षित इलाकों में जाने के लिए कहा गया है.
बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण झेलम और उसकी सहायक नदियों में जल स्तर तेजी से बढ रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.