19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रासदी में मरने वालों की संख्या 94 पहुंची

मुंबई : मलाड इलाके की झोपडपट्टी में हुई जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढकर 94 हो गयी है. आज चार और लोगों की मौत होने से यह आंकडा 94 पर पहुंच गया है. मुंबई के पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी बताया, मृतकों की संख्या 94 हो गयी है और 45 अन्य लोगों का […]

मुंबई : मलाड इलाके की झोपडपट्टी में हुई जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढकर 94 हो गयी है. आज चार और लोगों की मौत होने से यह आंकडा 94 पर पहुंच गया है. मुंबई के पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी बताया, मृतकों की संख्या 94 हो गयी है और 45 अन्य लोगों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

गत बुधवार की रात को उपनगरीय मलाड के मलवाणी में गामदेवी जुरासिक पार्क के निकट स्थित लक्ष्मी नगर झोंपड पट्टी में यह त्रासदी हुई थी. दिसंबर 2005 के बाद से यह शहर में हुई इस तरह की सबसे भीषण त्रासदी है. 2005 में जहरीली शराब पीने से उपनगरीय विखरोली में 87 लोगों की मौत हुई थी. पुलिस इस ताजा मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन मुख्य आरोपी मेनका बाई अभी तक फरार है. त्रासदी के बाद से मलवाणी थाने से संबद्ध आठ पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें