नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त निरीक्षक की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख एम. के. मीणा के खिलाफ शिकायत को आगे की जांच के लिए सतर्कता विभाग को भेज दिया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने एक सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक की शिकायत को आगे की जांच के लिए सतर्कता विभाग को भेज दिया है.
Advertisement
दिल्ली सरकार ने मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत सतर्कता विभाग को भेजी
नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त निरीक्षक की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख एम. के. मीणा के खिलाफ शिकायत को आगे की जांच के लिए सतर्कता विभाग को भेज दिया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने एक सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक की शिकायत को आगे की जांच […]
दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त निरीक्षक जवाहरलाल ने मीणा के खिलाफ दिल्ली सरकार को शिकायत दी जिसमें उन पर आरोप लगाए कि पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज के प्रिंसीपल के कार्यकाल के दौरान वह पर्दा खरीद घोटाले में संलिप्त थे.अपनी शिकायत में पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज, झरोंदा कलां के सेवानिवृत्त निरीक्षक ने मीणा पर 11 मई से 25 जुलाई 2005 के बीच कॉलेज प्रिंसपील के तौर पर पर्दा खरीद में 20 लाख रुपये गडबडी करने के आरोप लगाए.
लाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाए थे कि 20 लाख रुपये का पर्दा और पर्दा की छड खरीदने में कुछ निजी कंपनियों के साथ मिलकर मीणा ने षड्यंत्र किया और बिना प्रशासनिक मंजूरी और सक्षम प्राधिकार से खर्च मंजूरी लिए उन्होंने यह काम किया.उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आग्रह किया कि वह एसीबी को कहें कि मीणा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोला जाए. इससे पहले दिल्ली सरकार ने मीणा को एसीबी प्रमुख बनाए जाने का विरोध किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement