29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नजीब जंग पर दिये अरविंद केजरीवाल के बयान को किरण बेदी ने बताया संस्था का असम्मान, योगेंद्र ने भी की निंदा

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा शुक्रवार को एनडीटीवी को दिये गये साक्षात्कार में दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पर उनके द्वारा की गयी टिप्पणी की चर्चित पूर्व आइपीएस अधिकारी व भाजपा नेता किरण बेदी ने निंदा की है. किरण बेदी ने इस संबंध में ट्वीट […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा शुक्रवार को एनडीटीवी को दिये गये साक्षात्कार में दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पर उनके द्वारा की गयी टिप्पणी की चर्चित पूर्व आइपीएस अधिकारी व भाजपा नेता किरण बेदी ने निंदा की है. किरण बेदी ने इस संबंध में ट्वीट किया है और कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपराज्यपाल पर टिप्पणी निंदनीय है. उन्होंने लिखा है कि इस मामले को अदालत में उठाना चाहिए. उन्होंने इसे एक बुरा उदाहरण बताया है.
किरण बेदी ने अपने एक ट्वीट में यह भी कहा है कि संस्थाओं के प्रति असम्मान का यह एक उदाहरण है. आखिर वे (मुख्यमंत्री केजरीवाल) ऐसी अशिष्ट टिप्पणी कर उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ कैसे काम करेंगे. उन्होंने लिखा है कि गवर्नेंस तारतम्य की मांग करता है, टकराव की नहीं.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल एनडीटीवी को दिये साक्षात्कार में कहा था कि अगर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का चौकीदार भी उन्हें बुला लें तो उपराज्यपाल नजीब जंग रेंगते हुए उनके पास जायेंगे. हालांकि केजरीवाल ने यह भी कहा था कि उनके और उपराज्यपाल नजीब जंग के निजी रिश्ते बहुत अच्छे हैं और जब वे मिलते हैं तो एक-दूसरे से गले लगते हैं.
वहीं, आम आदमी पार्टी के अलग गुट के नेता योगेंद्र यादव ने केजरीवाल के बयान को अपरिपक्व व व्यवस्था के प्रतिकूल बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें