दंतेवाडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजएक दिन की छत्तसीगढ़ यात्रा पर हैं.दंतेवाडामें प्रधानमंत्री ने जवांका गांव में 100 एकड़ में एजुकेशन सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां बच्चों की शिक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से 120 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है.उधर, आज नक्सलियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से चार घंटे पहले उनकी सभा में शामिल होने जा रहे लगभग 500 ग्रामीणों को बंधक बना लिया. यह घटना क्षेत्र टोंगपाल थाना क्षेत्र के मारेंगा गांव के करीब घटी है. साथ ही एक जगह रेल ट्रेक उखाड कर यातायात अवरुद्ध किया.
भाजपा सासंद व पूर्व गृहसचिव आरके सिंह नेप्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने वालों कोबंधक बनाये जाने की खबर को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि वे यह बात राज्य के डीजीपी से बात करने के बाद कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि नक्सली रोड व पुल कस्ट्रक्शन का विरेाध कर रहे हैंऔर संबंधित मामला उसी से जुडा है.
मोदी ने जवाब में कहा कि अगर हम यह गिनना शुरू कर देते हैं कि हमने कितने घंटे काम किया तो परेशानी होती है. काम ना करने का तनाव होता है काम करने से राहत मिलती है.मोदी ने एक कहानी के जरिये इसे समझाने की कोशिश की, जिसमें एक बच्ची अपने भाई को गोद में लेकर पहाड़ चढ़ रही थी एक स्वामी ने उससे पूछा कि तुम्हें थकान नहीं लग रही तब बच्ची ने कहा मेरा भाई है. स्वामी ने कहा अरे भाई मैं यह पूछ रहा हूं कि तुम्हें थकान नहीं लगती बच्ची ने फिर जवाब दिया मेरा भाई है. स्पष्ट था कि अपनों के लिए किया काम थकान नहीं देता. उसी तरह मेरे देशवासियों के लिए किया गया काम मुझे थकान नहीं देता.