मुंबई: महराष्ट्र के रात्रिकालीन स्कूलों (नाइट स्कूल) में भी कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के छात्रों को मध्याह्नभोजन योजना का लाभ दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने इस योजना को इन स्कूलों में लागू करने के राज्य सरकार की योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है.
यहां पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस योजना का लाभ सरकारी और सहायता प्राप्त रात्रिकालीन स्कूलों को भी दिया जाएगा. विज्ञप्ति में बताया गया है कि कई वर्गों से ऐसी मांगे की जा रही थी. यहां तक कि मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी इस संबंध में केंद्र से आग्रह किया था.