मुजफ्फरनगर: पत्नी द्वारा साथ रहने से इंकार किए जाने से दुखी 25 साल के एक युवक ने जहर खाकर कथित रुप से खुदकुशी कर ली.पुलिस ने कहा कि विवेक कश्यप ने कल खुदकुशी कर ली क्योंकि उसकी पत्नी ने जिले के टोडा गांव में उसके घर लौटकर उसके साथ रहने से मना कर दिया था. […]
मुजफ्फरनगर: पत्नी द्वारा साथ रहने से इंकार किए जाने से दुखी 25 साल के एक युवक ने जहर खाकर कथित रुप से खुदकुशी कर ली.पुलिस ने कहा कि विवेक कश्यप ने कल खुदकुशी कर ली क्योंकि उसकी पत्नी ने जिले के टोडा गांव में उसके घर लौटकर उसके साथ रहने से मना कर दिया था.
कश्यप की पत्नी पिंकी अपने पति से कुछ विवाद होने के बाद अपने माता पिता के घर रह रही थी. विवेक पत्नी को मनाने अपनी ससुराल गया था लेकिन उसने घर लौटने से इंकार कर दिया.इसके बाद, विवेक ने अपनी ससुराल में जहर खाकर खुदकुशी कर ली.