25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसर्रत आलम की रिहाई में कुछ भी नहीं है गलत : महबूबा मुफ्ती

नयी दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि दुर्दांत अलगाववादी मसर्रत आलम की रिहाई में ‘कुछ भी गलत नहीं’ है, उसने कभी बंदूक नहीं उठायी और वह वर्ष 2010 की पथराव वाली अशांति की उपज है जिसकी उसने अगुवाई की थी. उन्होंने कहा कि उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद […]

नयी दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि दुर्दांत अलगाववादी मसर्रत आलम की रिहाई में ‘कुछ भी गलत नहीं’ है, उसने कभी बंदूक नहीं उठायी और वह वर्ष 2010 की पथराव वाली अशांति की उपज है जिसकी उसने अगुवाई की थी.

उन्होंने कहा कि उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की अगुवाई वाली जम्मू कश्मीर सरकार इस अलगाववादी को रिहा कर बस उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन कर रही थी.

पिछले सप्ताह आलम की रिहाई होने से संसद में काफी हंगामा हुआ था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहना पडा था कि यह अस्वीकार्य है. ‘इंडिया कांक्लेव’ में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मानती हैं कि आलम की रिहाई गलत है, उन्होंने कहा ‘‘इसमें कुछ भी गलत नहीं है.’’ उसकी रिहाई से पीडीपी का अपने गठबंधन सहयोगी भाजपा के साथ संबंधों में तनाव आ गया था.

महबूबा ने आश्चर्य के साथ कहा, ‘‘यदि उच्चतम न्यायालय का निर्देश पालन करना गलत है तब हम क्या करें. जब कश्मीर की बात आती है तो आप खुद अपने उच्चतम न्यायालय (के आदेश) को उलट देने की कोशिश कर रहे हैं. आप ऐसा कैसे कर सकते हैं. ’’ वह एक अदालत के इस निर्देश का जिक्र कर रही थीं कि यदि आलम को हिरासत में रखने के लिए कोई नया आधार हो तो ही उसे और हिरासत में रखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें