इदुक्की-कोच्चि: केरल के इदुक्की और इससे सटे जिलों में आज तेज बारिश के बाद हुए भूस्खलन की घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस बीच, कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की उड़ान पट्टी पर पानी भर जाने की वजह से इसे बंद करना पड़ा.
चांडी ने कहा कि निरंतर बारिश और बाढ़ से प्रभावित करीब 20 हजार लोगों को इदुक्की, एर्नाकुलम, पाथनमथित्ता और त्रिसूर जिलों में राहत शिविरों में भेजा गया है.

