8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्‍वास को याद आया ”स्पाईडर मैन”, कहा-शक्ति के साथ जिम्मेदारी भी बढ जाती है

नयी दिल्ली : भाजपा के विजय रथ को रोकते हुए ‘आप’ ने विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज करके अपने विरोधियों का जबरदस्त पटखनी दी है. पिछले चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी भाजपा को सिर्फ तीन सीटों पर संतोष करना पड़ा. लेकिन इस बड़ी जीत के बाद भी […]

नयी दिल्ली : भाजपा के विजय रथ को रोकते हुए ‘आप’ ने विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज करके अपने विरोधियों का जबरदस्त पटखनी दी है. पिछले चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी भाजपा को सिर्फ तीन सीटों पर संतोष करना पड़ा. लेकिन इस बड़ी जीत के बाद भी केजरीवाल डर गए हैं.जानकारों की माने तो अब केजरीवाल पर ज्यादा बोझ बढ गया है.

कल एक टीवी चैनल में बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास ने कहा कि फिल्म स्पाईडर मैन में एक डायलॉग है कि जब अपके पास शक्ति बढ़ जाती है तो आपकी जिम्मेदारी भी उसी अनुपात में बढ़ जाती है. आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में 70 वादे किये हैं जिसे पूरा करना उनकी पार्टी की चुनौती होगी. विश्‍वास ने कहा कि महाभारत में जब श्री कृष्ण से अर्जुन ने पूछा कि भगवान क्या खाते हैं तो इसका जवाब उन्होंने बड़ी शालीनता से दिया अहंकार.

दिल्ली में जबरदस्त जीत के बाद पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने भी अपने कार्यकर्ताओं को संयम से रहने की हिदायत दी है. विश्‍वास ने कहा कि हम जानते हैं कि जिस जनता ने उनपर विश्‍वास किया है यदि वे इस विश्‍वास पर खरे नहीं उतरते हैं तो जनता पांच साल बाद इसका बदला लेगी.मंगलवार को आप’ मुख्यालय में कुछ ऐसी बातें देखने को मिली जो कि परपंरागत राजनीतिक माहौल से थोड़ा हटकर थी. जश्न के बीच केजरीवाल ने अपने परिवार का परिचय लोगों से कराया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जोश के लिए उकसाने की बजाए उन्हें अहंकार से बचने की सलाह दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें