अमेरिकी ऑनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ‘उबर कैब’ पर प्रतिबंध लगाए जाने की हवा पूरे देश में बहने लगी है. पिछले दिनों देश की राजधानी में उबर कैब में हुआ 27 वर्षीय युवती के रेप का मामला गर्माता हुआ नजर आ रहा है. जिससे इस अमेरिकी कंपनी की सेवा का परिचालन बंद किया जा सकता है.
माना जा रहा है किे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यलय के सामने इस मामले में पक्ष रखने वाले है. इस सेवा को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में भी कडे शब्दों में जोर दिया था. 40 अरब डॉलर की इस अमेरिकी कंपनी पर पहले ही पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.
सेमवार से ही अन्य ऑनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला कैब, टैक्सी फॉर स्योर और उबर के परिचालन पर राजधानी दिल्ली में प्रतिबंध लगा दिया गया है. सूत्रों ने बताया की इस सर्विस पर कडी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है.
वहीं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के स्वर अलग नजर आ रहे हैं. गडकरी रेप की घटना के वजह से टैक्सी की सेवा को बंद कराने से असहमत हैं. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं के कारण बस, टैक्सी ,रेलवे या विमान सेवाओं को बंद करना उचित नहीं है. हालांकि कंपनी के पक्ष में अन्य संगठन भी सामने आ रहे हैं जो एक व्यक्ति के गलतियों की सजा पूरी कंपनी को देने के खिलाफ खडे हैं.
हलांकि दिल्ली में रेप के मामले के बाद हैदराबाद में भी उबर के परिचालन परप्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं स्पेन और थाइलैंड की सरकारों ने भी अपने देश में अमेरिकी कंपनी उबर के परिचालन पर रोक लगा दी है. इन देशों ने ऐसे अनुचित तरीके के कारों के इस्तेमाल के साथ ही बिना पंजीकरण वाले चालकों का इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए परिचालन बंद कर दिया है.
उबर अमेरिका की एक ऑनलाइन टैक्सी सर्विस है. इसकी सेवा देश के कुछ प्रमुख शहरों में है. ये कंपनियां फोन पर या ऑनलाइन तरीके से शहर के अंदर टैक्सी की सेवा प्रदान करती हैं. ये कंपनी ऑनलाइन लोकशन सर्च करके तय स्थान पर पहुंच जाती हैं. दूरी के हिसाब से इनकी चार्ज साइट पर उपलब्ध है.
इनमें ऑनलाइन ही टैक्सी का रेंट पेमेंट करने का ऑप्शन उपलब्ध कराया जाता है. फिलहाल एक ऐसी ही भारतीय कंपनी ‘ओला कैब’ देश के प्रमुख शहरों में अपनी सेवाएं दे रही हैं. ऑनलाइन टैक्सी सर्विस का लोकप्रियता देश में इतनी बढ चुकी है कि इन कंपनियों ने अपना एक खास मोबाइल एप्प तैयार कर लिया है जिसका उपयोग एंड्रायड, विंडोज और आईओएस स्मार्टफोनों पर किया जा सकता है.