19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान:बाडमेर में पटाखे की दुकान में लगी आग, सात की मौत

बाड़मेर : राजस्थान के बाडमेर जिले के बालोत्तरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके में एक पटाखे दुकान में आग लग जाने से सात लोगों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात दो बजे जब लोग दुकान पर पटाखा लेने पहुंचे तो वहां काफी भीड़ थी. दुकानदार शटर बंद करके पटाखे बेच रहा […]

बाड़मेर : राजस्थान के बाडमेर जिले के बालोत्तरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके में एक पटाखे दुकान में आग लग जाने से सात लोगों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात दो बजे जब लोग दुकान पर पटाखा लेने पहुंचे तो वहां काफी भीड़ थी.

दुकानदार शटर बंद करके पटाखे बेच रहा था जिसके बाद अचानक आग लग गई. आग से बचकर बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये.
शटर बंद होने के कारण लोग दुकान के बाहर नहीं निकल सके और घुटकर उनकी मौत हो गई. घायलों को फौरन इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भरती करया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बालोत्तरा) जसाराम ने बताया कि पटाखे की दुकान के बाहर एक बच्चे द्वारा पटाखा चलाये जाने से दुकान के बाहर रखे पटाखों में आग लग गई.
दुकान मालिक समेत सात लोगों ने खुद को बचाने के लिए दुकान का शटर निचे गिरा दिया लेकिन इसके बावजूद दुकान में रखे पटाखों ने भी आग पकड ली. उन्होंने बताया कि गेमन सिंह (50),जालम सिंह (27) महेन्द्रसिंह (23) स्वरुपसिंह (18) कुलदीप (28) कुलदीप (22) और राजू सिंह (18) की मौत हो गई. अग्निशमन दल ने बाद में आग बुझायी. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel