15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल मलाला को नोबेल शांति पुरस्कार, आज पाक ने की भारतीय सीमा पर गोलीबारी

जम्मू : कल ही मलाला युसुफजई को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला है और आज पाकिस्तान ने फिर भारतीय सीमा पर गोलीबारी की. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रणरेखा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की जिसका भारत ने जवाब दिया. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने दोपहर एक […]

जम्मू : कल ही मलाला युसुफजई को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला है और आज पाकिस्तान ने फिर भारतीय सीमा पर गोलीबारी की. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रणरेखा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की जिसका भारत ने जवाब दिया.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने दोपहर एक बजे पुुंछ जिले के बनवात सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारत की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की.उन्होंने कहा कि सीमा की रक्षा में लगे भारतीय सैनिकों ने मोर्चा संभाला और जवाब में गोलीबारी की जो क्षेत्र से अंतिम सूचना मिलने तक जारी थी.

अधिकारी ने बताया कि हमारी ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पाकिस्तान की ओर से 192 किलोमीटर लम्बी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की घटना पिछली बार गुरुवार की रात को 20 मिनट तक कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में बीएसएफ की सीमा चौकी पर सामने आयी थी.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक से नौ अक्तूबर के बीच जबर्दस्त गोलीबारी देखने को मिली जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी और 13 जवानों समेत 90 लोग घायल हो गये.

गोलीबारी के कारण 32 हजार लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 113 गांवों को खाली कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें