Flights Cancelled Due To Fog: उत्तर भारत में जारी भीषण शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कोहरे का सबसे ज्यादा असर हवाई और रेल यातायात पर देखने को मिला है. खराब दृश्यता के चलते देशभर में करीब 600 उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जबकि 100 से अधिक ट्रेनें अपने तय समय से काफी देरी से चल रही हैं.
दिल्ली हवाईअड्डे पर सबसे ज्यादा असर
घने कोहरे के कारण अकेले दिल्ली हवाईअड्डे पर 128 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें 64 आगमन और 64 प्रस्थान की उड़ानें शामिल हैं। इसके अलावा आठ उड़ानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा. लगभग 470 उड़ानें देरी से संचालित हुईं, जिनमें औसतन 24 मिनट की देरी दर्ज की गई.
देश की प्रमुख एयरलाइन लेट
देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने सोमवार को खराब मौसम और परिचालन कारणों से 118 उड़ानें रद्द कर दीं. इनमें से छह उड़ानें परिचालन कारणों से जबकि बाकी विभिन्न हवाईअड्डों पर खराब मौसम के चलते रद्द की गईं. इंडिगो के अनुसार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, कोलकाता, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, देहरादून, इंदौर, पटना और भोपाल जैसे शहरों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं. एयरलाइन ने यात्रियों को यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस जांचने की सलाह दी है.
कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य
पंजाब के अमृतसर, आदमपुर, हलवारा, पठानकोट, चंडीगढ़, सहारनपुर और आगरा के एयरफोर्स स्टेशनों सहित मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कई जगहों पर दृश्यता शून्य मीटर तक दर्ज की गई, जिससे उड़ानों का संचालन बेहद मुश्किल हो गया. घने कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी साफ दिखाई दिया. राजधानी, तेजस और लंबी दूरी की कई ट्रेनें 8 से 16 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. आनंद विहार-सहरसा राजधानी, नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी और नई दिल्ली-सियालदह राजधानी समेत कई प्रमुख ट्रेनें भारी देरी का शिकार रहीं. इससे यात्रियों को कड़ाके की ठंड में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

